22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chirag Paswan: चिराग को देखने उमड़ी भीड़ बेकाबू, गाड़ी पर चढ़ गए कार्यकर्ता, टूटा सुरक्षा घेरा

Chirag Paswan: राजगीर में बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच चिराग पासवान ने जबरदस्त शक्ति प्रदर्शन किया. भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इस दौरान अफरातफरी मच गई. भीड़ के जोश में उनकी गाड़ी का बंपर टूट गया, फिर भी चिराग मुस्कुराते रहे.

Chirag Paswan, सुनील कुमार: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच रविवार को केंद्रीय मंत्री एवं लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गढ़ माने जाने वाले राजगीर में जबरदस्त शक्ति प्रदर्शन किया. बहुजन भीम संकल्प समागम कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे चिराग पासवान को देखने और स्वागत करने के लिए भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और आम लोग उमड़ पड़े. जैसे ही उनकी गाड़ी कार्यक्रम स्थल के समीप पहुंची, लोग चारों ओर से उन्हें घेरने लगे. भीड़ के चलते चिराग पासवान खुद गाड़ी की छत पर चढ़ गए और कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया.

Chirag Paswan Nalanda
गाड़ी पर चढ़ गए कार्यकर्त्ता

गाड़ी पर चढ़ गए कार्यकर्त्ता

चिराग पासवान के अभिवादन के दौरान उत्साहित कार्यकर्ता भी उनकी गाड़ी पर चढ़ने लगे. कुछ समर्थक तो सुरक्षा घेरे को भी तोड़ते हुए उनके बिलकुल पास पहुंच गए और हाथ मिलाने की कोशिश करने लगे. इस दौरान चिराग की सुरक्षा में तैनात गार्ड कार्यकर्ताओं को नियंत्रित करने का प्रयास करते रहे, लेकिन भीड़ इतनी अधिक थी कि कई कार्यकर्ता गाड़ी पर चढ़ ही गए.

Image 357
गाड़ी का बंपर टूटा

चिराग ने कार्यकर्ताओं के साथ सेल्फी ली

इसी अफरातफरी में चिराग पासवान की गाड़ी का बंपर टूट गया. हालांकि चिराग ने इसे सहजता से लिया और बाद में कार्यकर्ताओं के साथ सेल्फी भी ली. कार्यक्रम के बाद उन्होंने लोगों को शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव में जुटने का संदेश दिया.

चिराग ने बताया एजेंडा

राजगीर में आयोजित बहुजन भीम संकल्प समागम कार्यक्रम में चिराग पासवान ने कार्यकर्ताओं और समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी पार्टी “बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट” के एजेंडे पर आगामी चुनाव में उतरेगी. चिराग पासवान ने कहा कि जब तक लोजपा (रामविलास) रहेगी, तब तक न आरक्षण समाप्त होगा, न ही संविधान से कोई छेड़छाड़ होगी.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

तेजस्वी पर बोला हमला

चिराग पासवान ने तेजस्वी पर हमला बोलते हुए कहा कि 20 महीने की सरकार में तेजस्वी यादव ने नौकरी के बदले जमीन ली, अब उन्हें वह जमीन भी वापस करनी पड़ेगी. चिराग ने कहा कि बिहार को विकसित राज्यों की सूची में शामिल करना उनका लक्ष्य है. लोगों को रोजगार, शिक्षा और इलाज के लिए बाहर न जाना पड़े, इसके लिए व्यापक व्यवस्था की जाएगी. चिराग पासवान की यह रैली आगामी विधानसभा चुनावों के लिहाज से महत्वपूर्ण मानी जा रही है, खासकर नालंदा जैसे क्षेत्र में, जिसे नीतीश कुमार का पारंपरिक गढ़ माना जाता है.

इसे भी पढ़ें: अगले 48 घंटे बिहार के 18 जिलों में होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel