23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

100 Best Airlines 2022: बेहतरीन विमानों में विस्तारा और इंडिगो 20वें व 45वें पायदान पर, तो फिर टॉप कौन?

100 बेस्ट एयरलाइन्स को व्यापक रूप से 'उड्डयन उद्योग के ऑस्कर' के रूप में माना जाता है, वर्ल्ड एयरलाइन अवार्ड्स यूनाइटेड किंगडम स्थित एयरलाइन और एयरपोर्ट रैंकिंग वेबसाइट स्काईट्रैक्स के आयोजकों द्वारा किए गए ग्राहक सर्वेक्षणों पर आधारित हैं.

World Airline Awards 2022 Latest Updates: कतर एयरवेज को 2022 के एयरलाइन पुरस्कारों में रिकॉर्ड सातवीं बार विश्व की सर्वश्रेष्ठ एयरलाइन चुना गया है. इस आयोजन में भारत की विस्तारा भी एक प्रमुख विजेता थी, जिसने भारत और दक्षिणी एशिया में सर्वश्रेष्ठ एयरलाइन और भारत व दक्षिणी एशिया में सर्वश्रेष्ठ एयरलाइन स्टाफ सेवा के लिए दो पुरस्कार जीते. दुनिया के 100 सर्वश्रेष्ठ एयरलाइनों में विस्तारा 20 वें स्थान पर है, जबकि एक अन्य भारतीय बजट फ्लायर इंडिगो 45 वें स्थान पर है.

कतर एयरवेज को मिला आठ पुरस्कार

बता दें कि 100 बेस्ट एयरलाइन्स को व्यापक रूप से ‘उड्डयन उद्योग के ऑस्कर’ के रूप में माना जाता है, वर्ल्ड एयरलाइन अवार्ड्स यूनाइटेड किंगडम स्थित एयरलाइन और एयरपोर्ट रैंकिंग वेबसाइट स्काईट्रैक्स के आयोजकों द्वारा किए गए ग्राहक सर्वेक्षणों पर आधारित हैं. कतर एयरवेज ने सर्वश्रेष्ठ एयरलाइन पुरस्कार के अलावा आठ और पुरस्कार जीते. इनमें बेस्ट बिजनेस क्लास, बेस्ट बिजनेस क्लास सीट और बेस्ट बिजनेस क्लास लाउंज डाइनिंग शामिल हैं.

अवॉर्ड विस्तारा के लिए वसीयतनामे से कम नहीं

विस्तारा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) विनोद कन्नन ने कहा कि इन पुरस्कारों को जीतना हम सभी के लिए अविश्वसनीय रूप से खुशी की बात है, जो हमारे ग्राहकों के हम पर दृढ़ विश्वास की पुष्टि करता है. उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार विस्तारा के लिए किसी वसीयतनामा से कम नहीं है, जो संचालन और सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए वैश्विक मानक स्थापित करता है.

Also Read: पटना से उड़ान भरेंगी विस्तारा समेत टाटा की छह फ्लाइटें, यात्रियों की सुविधाओं में इजाफा की संभावना
बेस्ट एयरलाइन अवॉर्ड 2022 के विजेता दुनिया की टॉप 20 एयरलाइंस

  • कतार एयरलाइन्स

  • सिंगापुर विमानन

  • अमीरात

  • एना ऑल निप्पॉन एयरवेज

  • क्वांटास एयरवेज

  • जापान एयरलाइंस

  • तुर्की एयरलाइंस

  • एयर फ्रांस

  • कोरियाई एयर

  • स्विस इंटरनेशनल एयर लाइन्स

  • ब्रिटिश एयरवेज

  • इतिहाद एयरवेज

  • चीन दक्षिणी

  • हैनान एयरलाइंस

  • लुफ्थांसा

  • कैथे पैसिफिक

  • केएलएम

  • ईवा एयर

  • वर्जिन अटलांटिक

  • विस्तारा

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel