28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BSNL का धमाका : ईद को खास बनायेंगे दो Combo Offers

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने ईद के मौके को खास बनाने के लिए अपने उपभोक्ताओं के लिए नये ऑफर पेश किये हैं. कंपनी ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए 786 रुपये और 599 रुपये का कॉम्बो वाउचर पेश किया है. 786 रुपये वाले वाउचर में ग्राहकों को 90 दिनों के लिए वॉयस कॉल के […]

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने ईद के मौके को खास बनाने के लिए अपने उपभोक्ताओं के लिए नये ऑफर पेश किये हैं. कंपनी ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए 786 रुपये और 599 रुपये का कॉम्बो वाउचर पेश किया है.

786 रुपये वाले वाउचर में ग्राहकों को 90 दिनों के लिए वॉयस कॉल के साथ 3 GB डेटा रोज मिलेगा.वहीं, 599 रुपये वाले वाउचर में 786 रुपये का टाकटाइम मिलेगा. इसमें से 507 रुपये का बैलेंस मेन अकाउंट में आएगा और 279 रुपये का बैंलेस डेडीकेटेड अकाउंट में आयेगा, जिसकी वैधता 30 दिनों की होगी.

इसी के साथ इसमें 10 ऑन नेट लोकल SMS भी मिलेंगे, जिसकी वैधता भी 30 दिन की ही होगी. यह ऑफर केवल 30 जून तक ही उपलब्ध है.इसके अलावा, BSNL अपने 60, 110, 210 और 290 रुपये के टॉपअप वाउचर्स पर भी एक्सट्रा टॉकटाइम दे रहा है.

बताते चलें कि इससे पहले BSNL ने चौका 444 प्लान लांच किया था. इस प्रोमोशनल ऑफर के तहत उभोक्ताओं को 1 रुपये से भी कम में 1 GB डेटा मिल रहा है. इस प्लान को अलग-अलग करें, तो इस प्लान में उपभोक्ताओं को 444 रुपये में 360 GB डेटा मिल रहा है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel