27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

GST से पहले रॉयल इनफील्ड ने घटाये 2300 रुपये तक दाम

नयी दिल्ली: दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर कंपनी और रॉयल इनफील्ड ने भी ग्राहकों को जीएसटी का संभावित फायदा पहुंचाने वाली कंपनियों की कड़ी में शामिल हो गयी हैं. ऊंचे दाम की मोटरसाइकिल बनाने वाली रॉयल इनफील्ड ने अपने मॉडलों पर दाम 2300 रुपये तक घटा दिये हैं, जबकि टीवी मोटर्स ने अपने उत्पादों […]

नयी दिल्ली: दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर कंपनी और रॉयल इनफील्ड ने भी ग्राहकों को जीएसटी का संभावित फायदा पहुंचाने वाली कंपनियों की कड़ी में शामिल हो गयी हैं. ऊंचे दाम की मोटरसाइकिल बनाने वाली रॉयल इनफील्ड ने अपने मॉडलों पर दाम 2300 रुपये तक घटा दिये हैं, जबकि टीवी मोटर्स ने अपने उत्पादों पर दाम में कटौती की मात्रा का खुलासा नहीं किया है. आयशर मोटर्स की साझीदार कंपनी रॉयल इनफील्ड बुलेट, क्लासिक, थंडरबर्ड समेत विविध तरह के वाहनों की बिक्री करती है.

इस खबर को भी पढ़ेंः रॉयल एनफील्ड ने क्लासिक-350 मॉडल की रेडडिच सीरीज पेश की

कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि चेन्नई में यह कमी 1600-2300 रुपये तक होने की आशा है. यह कमी अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग स्तर की है. बजाज ऑटो और यूएम लोहिया टू व्हीलर्स ग्राहकों को जीएसटी का संभावित लाभ पहुंचाने के लिए अपने मोटरसाइकिलों के दाम में कमी की घोषणा पहले ही कर चुकी हैं.

गौरतलब है कि देश में आगामी 30 की आधी रात को जीएसटी की घोषणा की जायेगी. जीएसटी लागू होने के बाद नये कराधान की वजह से वस्तुआें के दाम घटने की वजह से देश की कर्इ नामी-गिरामी कंपनियों ने कर्इ दिन पहले से ही अपने ग्राहकों को छूट का लाभ देना शुरू कर दिया था. इस छूट के पीछे कंपनियों की आेर से यह कहा जा रहा था कि वह जीएसटी लागू होने के पहले स्टाॅक को खाली करना चाहती हैं. इसीलिए ग्राहकों को छूट का आॅफर दिया जा रहा है.

इसी का नतीजा है कि देश के बाजारों में कहीं 50 फीसदी तक छूट दी जा रही है, एक साथ एक फ्री देकर काॅम्बो आॅफर दिया जा रहा है. बड़े ब्रांड्स ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर ऐसे ऑफर दे रहे हैं. देश में रेडीमेड कपड़े,शूज,इलेक्ट्राॅनिक प्रोडक्ट और ऑटोमोबाइल सेक्टर के बड़े शोरूमों के साथ ही रिटेल बाजार में भी स्टॉक क्लीयरेंस सेल के पोस्टर देखे जा सकते हैं.

बाजार में चल रहे ऑफर्स पर नजर डालें, तो प्यूमा अपने प्रोडक्ट पर 40 फीसदी की छूट के अलावा 10 फीसदी का अतिरिक्त डिस्काउंट दे रही है. ऐलेन सॉली अपने मेंबर्स के लिए 1 के साथ 1 फ्री का ऑफर लेकर आयी है. लीवाइस 2 के साथ 2 फ्री का ऑफर दे रही है. पेपे जींस तीन के साथ एक फ्री का ऑफर लेकर आयी है. वहीं, पैंटालूंस मेंबर्स के लिए 6000 रुपये की खरीदारी पर 6000 रुपये का सामान मुफ्त देने का ऑफर लाया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel