26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जीएसटी लागू होने से पहले शेयर बाजार गुलजार

मुंबई : जुलाई डेरिवेटिव सौदों में कारोबार की शुरुआत के पहले सत्र में शुक्रवार को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही चढ़ कर बंद हुए. माल एवं सेवाकर (जीएसटी) के क्रियान्वयन से पहले बाजार में सकारात्मक खरीद माहौल के चलते सेंसेक्स 64 अंक सुधर कर 30,921.61 अंक पर बंद हुआ. हालांकि, इस सप्ताह सेंसेक्स में कुल […]

मुंबई : जुलाई डेरिवेटिव सौदों में कारोबार की शुरुआत के पहले सत्र में शुक्रवार को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही चढ़ कर बंद हुए. माल एवं सेवाकर (जीएसटी) के क्रियान्वयन से पहले बाजार में सकारात्मक खरीद माहौल के चलते सेंसेक्स 64 अंक सुधर कर 30,921.61 अंक पर बंद हुआ. हालांकि, इस सप्ताह सेंसेक्स में कुल मिला कर 216.60 अंक यानी 0.69 फीसदी गिरा है, जबकि निफ्टी 54.05 अंक यानी 0.56 फीसदी नीचे रहा.

निवेशकों और घरेलू सांस्थानिक निवेशकों की ताजा खरीद से आइटीसी लिमिटेड, सन फार्मा, सिप्ला और डॉक्टर रेड्डीज के शेयरों में चमक देखी गयी. साथ ही जुलाई डेरिवेटिव सौदों की वजह से भी बाजार में सकारात्मक रुख देखा गया. तीस कंपनियों के शेयरों पर आधारित बीएसइ सेंसेक्स अधिकतर समय दबाव में रहा, लेकिन दिन के अंत तक यह 64.09 अंक यानी 0.21फीसदी चढ़ कर 30,921.61 अंक पर बंद हुआ. गुरुवार को यह 23.20 अंक सुधरा था.

इसी तरह 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित एनएसइ निफ्टी 16.80 अंक यानी 0.18 फीसदी सुधर कर 9,520.90 अंक पर बंद हुआ. दिन में यह 9,448.75 और 9,535.90 अंक के दायरे में रहा. विलियम ओ नील इंडिया के मुख्य परिचालन अधिकारी अनुपम सिंघी ने कहा कि नयी अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था में परिवर्तन को लेकर दलाल पथ पर दिनभर माहौल सावधानी पूर्ण रहा, लेकिन अंतिम घंटे में खरीद बढ़ने से शेयर बाजार चढ़कर बंद हुए.

जियोजित फाइनेंशियल सवर्सिेज लिमिटेड के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि वैश्विक बाजार के कमजोर रहने के बावजूद जीएसटी क्रियान्वयन से पहले श्रेणी आधारित खरीद पर ध्यान दिया और इससे बाजार को दिन में नुकसान के बाद अंत समय में सुधार का मौका मिला. आइटीसी लिमिटेड के शेयर में 4फीसदी, सन फार्मा में 2.97 फीसदी, टाटा स्टील में 1.80फीसदी, सिप्ला में 1.76फीसदी, डॉक्टर रेड्डीज में 1.59फीसदी, पावर ग्रिड में 1.40फीसदी, टीसीएस में 1.27फीसदी, एक्सिस बैंक में 0.86फीसदी, कोटक बैंक में 0.75फीसदी और इंफोसिस में 0.60फीसदी बढ़त देखी गयी. हालांकि, रिलायंस इंडस्ट्रीज शेयर में 0.91फीसदी, हीरो मोटोकॉर्प में 1.25फीसदी और आइसीआइसीआइ बैंक में 1.23फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel