22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विजय माल्‍या के खिलाफ जारी हुआ एक और गैर-जमानती वारंट, जानें क्या है मामला…?

भारत के बैंकों के करोड़ों रुपये लेकर फरार हुए शराब कारोबारी विजय माल्या की मुश्किलें आैर बढ़ गयी हैं. माल्या के खिलाफ PMLA (प्रिवेंशन आॅफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) कोर्ट ने गैर-जमानती वारंट जारी किया है. कोर्ट ने यह वारंट ईडी (इनफोर्समेंट डायरेक्टरेट) की ओर से लोन डिफॉल्‍ट मामले में दायर की गयी चार्जशीट पर स्वतः […]

भारत के बैंकों के करोड़ों रुपये लेकर फरार हुए शराब कारोबारी विजय माल्या की मुश्किलें आैर बढ़ गयी हैं. माल्या के खिलाफ PMLA (प्रिवेंशन आॅफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) कोर्ट ने गैर-जमानती वारंट जारी किया है.

कोर्ट ने यह वारंट ईडी (इनफोर्समेंट डायरेक्टरेट) की ओर से लोन डिफॉल्‍ट मामले में दायर की गयी चार्जशीट पर स्वतः संज्ञान लेते हुए जारी किया है़ यह मामला आईडीबीआई बैंक से लिये 900 करोड़ के लोन से जुड़ा है.

बताते चलें कि इससे पहले सीबीआई ने माल्या के खिलाफ नॉन बेलेबल वारंट जारी किया था. माल्या पर अलग-अलग बैंकों के 9000 करोड़ रुपये का कर्ज है.

गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय ने 14 जून को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चार्जशीट दाखिल की थी, जिसमें माल्‍या, किंगफि‍शर एयरलाइंस के पूर्व मुख्‍य वित्त अधिकारी ए रघुनाथन समेत बैंक के कुछ पूर्व अधिकारियों सहित 9 लोगों को आरोपी बनाया गया है.

ईडी का आरोप है कि बंद हो चुकी किंगफि‍शर एयरलाइंस को आईडीबीआई बैंक द्वारा 950 करोड़ रुपये का लोन नियमों की अनदेखी कर दिया गया.

भगोड़ा माल्या ने 20 मुखौटा कंपनी बनाकर छुपार्इ थी अकूत संपत्ति, अब जब्त होंगी संपत्तियां

रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी की कमजोर वित्तीय स्थिति, नकारात्‍मक शुद्ध संपत्ति, नकारात्‍मक डेट टू इक्विटी अनुपात, निम्‍न क्रेडिट रेटिंग के बावजूद इसे लोन दिया गया.

यह दिखाता है कि माल्‍या और बैंक अधिकारियों के बीच कोई सांठगांठ थी. ईडी ने क‍हा कि आईडीबीआई आकलन अध्‍ययन करने में विफल रही.

चार्जशीट में इसे आपराधिक मामला बताया गया है, जिससे माल्‍या को भारत वापस लाने के लिए देश की स्थिति और मजबूत हो गयी है. ईडी की चार्जशीट में कहा गया है कि यह लोन तीन हिस्‍सों में जारी किया गया.

पहला शॉर्ट टर्म लोन 150 करोड़ रुपये का था. दूसरा लोन 200 करोड़ रुपये और अंतिम लोन 700 करोड़ रुपये का था. अद्यतन स्थिति यह है कि माल्या वर्ष 2016 से ही लंदन में हैं.

भारत ने ब्रिटेन सरकार से माल्या के प्रत्यर्पण की अपील की थी. भारत की मांग पर स्स्थानीय प्रशासन ने माल्या को रेड कॉर्नर नोटिस के आधार पर 18 अप्रैल को गिरफ्तार करवेस्टमिंस्टर था.

लेकिन उन्हें 3 घंटे बाद ही जमानत मिल गयी थी. इसी मामले में अब अगली सुनवाई 6 जुलाई को होगी, जिसमें उनकीपेशी जरूरी है. वह फिलहाल 4 दिसंबर तक जमानत पर हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel