27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नोटबंदी से सरकार को ही घाटा, पिछले साल की तुलना में आधा लाभांश देगा आरबीआर्इ

मुंबईः पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आेर से की गयी नोटबंदी की घोषणा खुद सरकार के लिए ही नुकसानदायक साबित हो रहा है. इसका कारण यह है कि रिजर्व बैंक ने सरकार को जून 2017 को समाप्त वित्त वर्ष में 30,659 करोड़ रुपये का लाभांश देने की घोषणा की है. यह लाभांश पिछले साल […]

मुंबईः पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आेर से की गयी नोटबंदी की घोषणा खुद सरकार के लिए ही नुकसानदायक साबित हो रहा है. इसका कारण यह है कि रिजर्व बैंक ने सरकार को जून 2017 को समाप्त वित्त वर्ष में 30,659 करोड़ रुपये का लाभांश देने की घोषणा की है. यह लाभांश पिछले साल के मुकाबले करीब आधा है. विश्लेषकों के अनुसार, नोटंबदी के कारण नये नोटों की छपाई समेत अन्य कारणों से रिजर्व बैंक की ओर से सरकार को मिलनेवाले लाभांश में कमी आयी है. पिछले वित्त वर्ष में रिजर्व बैंक ने सरकार को लाभांश के रूप में 65,876 करोड़ रुपये दिये थे.

इस खबर को भी पढ़ेंः नोटबंदी से माइक्रो इकोनाॅमी को पहुंचा भारी नुकसान, कूड़ा हो गये करोड़ों रुपये के 500 आैर 1000 रुपये के नोट

केंद्रीय बैंक ने एक बयान में कहा कि रिजर्व बैंक के केंद्रीय निदेशक मंडल ने हुई बैठक में 30 जून 2017 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए अधिशेष राशि 306.59 अरब रुपये (30,659 करोड़ रुपये) भारत सरकार को ट्रांसफर करने का फैसला किया है. हालांकि, शीर्ष बैंक ने कम लाभांश दिये जाने के बारे में कुछ नहीं बताया. बजटीय अनुमान के अनुसार, सरकार ने रिजर्व बैंक से 2017-18 में 58,000 करोड़ रुपये के लाभांश मिलने का अनुमान रखा था.

सरकार ने चालू वित्त वर्ष में रिजर्व बैंक, सरकारी बैंकों और वित्तीय संस्थानों से 74,901.25 करोड़ रुपये के लाभांश का अनुमान रखा गया था. इसके पीछे के कारणों को बताते हुए रिजर्व बैंक के पूर्व डिप्टी गवर्नर आर गांधी ने कहा कि पिछले कुछ साल से रिटर्न कम हो रहा है, जिसका कारण विकसित देशों में नकारात्मक ब्याज दरें हैं. उन्होंने कहा कि बैंकों में नकदी बढ़ने के कारण रिजर्व बैंक रिवर्स रेपो पर धन उधार लेता रहा है और ब्याज दे रहा है. इससे उसके राजस्व पर असर पड़ा.

विश्लेषकों के अनुसार, रिजर्व बैंक की आय में कमी का एक कारण गयी मुद्रा की छपाई की लागत भी है. इसके अलावा, 500 और 1,000 रुपये के नोटों को चलन से हटाने के बाद की व्यवसथा को संभालने पर भी रिजर्व बैंक की लागत बढ़ गयी.

ऐक्सिस बैंक के मुख्य अर्थशास्त्री सौगत भट्टाचार्य ने कहा कि नये नोटों की छपाई और पुराने नोट वापस लाने पर लागत बढ़ गयी होगी. अचानक नोटों की बाढ़ को एमएसएस और रिवर्स रेपो के जरिये नियंत्रित करने की लागत भी महत्व रखती है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel