23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अब नहीं चलेंगे इन बैंकों के चेक, अगर करना है इस्‍तेमाल तो आज ही करें ये काम…

मुंबर्इ : अगर आप देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआर्इ) के अनुषंगी बैंकों के ग्राहक हैं, तो ये खबर आपके लिए है. 1 अक्‍तूबर से इन बैंकों के चेक बेकार हो चुके हैं. अब आप उन चेक का इस्‍तेमाल नहीं कर पायेंगे. एसबीआई ने पहले ही इस बारे में […]

मुंबर्इ : अगर आप देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआर्इ) के अनुषंगी बैंकों के ग्राहक हैं, तो ये खबर आपके लिए है. 1 अक्‍तूबर से इन बैंकों के चेक बेकार हो चुके हैं. अब आप उन चेक का इस्‍तेमाल नहीं कर पायेंगे. एसबीआई ने पहले ही इस बारे में जानकारी दे दी थी. अगर आपको फिर से चेकबुक इस्‍तेमाल करना है तो आप अपनी बैंक शाखा में जाएं और नये चेकबुक के लिए आवेदन दें.

ये भी पढ़ें… काम करने के लिहाज से SBI, BHEL अव्वल : रिपोर्ट

बैंक की ओर से आपको जो नया चेकबुक दिया जायेगा, आप उसे लेन-देन के लिए इस्‍तेमाल कर सकते हैं. स्‍टेट बैंक ने पूर्व में ही सूचना दे दी थी कि वैसे अनुषंगी बैंक, जिनका पिछले दिनों एसबीआई में विलय हो गया है, सुरक्षा की दृष्टिकोण से उन बैंकों के पुराने चेक अब इस्‍तेमाल नहीं किये जा सकेंगे. बैंक ने हालांकि यह भी कहा है कि जो भी ग्राहक हैं वे अपनी बैंक शाखा में संपर्क कर नया चेकबुक ले सकते हैं.

आपको बता दें कि त्‍योहारी माहौल में 2 अक्‍तूबर तक स्‍टेट बैंक की सभी शाखाएं बंद हैं. 3 अक्‍तूबर से सभी शाखाएं खुल जायेंगी. बैंक शाखा में संपक कर नया चेकबुक लिया जा सकता है. एसबीआर्इ ने कहा था कि उसके पूर्व सहयोगी बैंक और भारतीय महिला बैंक के सभी ग्राहकों से अनुरोध किया जाता है कि यदि उन्होंने अभी तक एसबीआर्इ की नयी चेक बुक के लिए आवेदन नहीं किया है, तो इसे पाने के लिए जल्द ही अपना आवेदन जमा करा दें, क्योंकि पुरानी चेक बुक और आर्इएफएस कोड 30 सितंबर के बाद अमान्य हो जायेंगे.

ये भी पढ़ें… Ex RBI Governor रंगराजन ने कहा- अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए कदम उठाये सरकार

इन बैंकों के चेकबुक हुए बेकार

इसके साथ ही एसबीआर्इ ने अपने ग्राहकों से अनुरोध किया है कि नयी चेक बुक के लिए इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, एटीएम या फिर शाखा में जाकर तुरंत आवेदन करें. पहली अप्रैल 2017 से एसबीआर्इ के अनुषंगी बैंकों स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर (एसबीबीजे), स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद (एसबीएच), स्टेट बैंक ऑफ मैसूर (एसबीएम), स्टेट बैंक ऑफ पटियाला (एसबीपी), स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर (एसबीटी) और भारतीय महिला बैंक (बीएमबी) का एसबीआर्इ में विलय हो चुका है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel