22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पनामा पेपर मामले की तरह करायेंगे पैराडाइज पेपर मामले की जांच : अरुण जेटली

नयी दिल्ली : वित्तमंत्री अरुण जेटली ने आज सोशल मीडिया के माध्यम से नोटबंदी पर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का जवाब देने के बाद प्रेस कान्फ्रेंस कर भी उनके सवालों का जवाब दिया और साल भर पूर्व की अपनी सरकार के फैसले को उचित बताया और नोटबंदी की घोषणा को ऐतिहासिक क्षण करार दिया. […]

नयी दिल्ली : वित्तमंत्री अरुण जेटली ने आज सोशल मीडिया के माध्यम से नोटबंदी पर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का जवाब देने के बाद प्रेस कान्फ्रेंस कर भी उनके सवालों का जवाब दिया और साल भर पूर्व की अपनी सरकार के फैसले को उचित बताया और नोटबंदी की घोषणा को ऐतिहासिक क्षण करार दिया. उन्होंने कहा कि काला धन की बीमारी को दूर करने के लिए यह प्रक्रिया जरूरी है. इस दौरान पैराडाइज पेपर खुलासे पर वित्तमंत्री ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि सरकार पूरे मामले की जांच के लिए वही प्रक्रिया फाॅलो करेगी जो उसने पनामा पेपर की जांच में फॉलो किया था.

वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा कि पनामा में जो नाम आये उसमें केसेज आये और उस पर नोटिस हुआ. जिनके खिलाफ एविडेंस मिल पाये उनके खिलाफ एक्शन लेने की प्रक्रिया है.जेटलीने कहा किऐसे लेन-देनके मामले में कुछ लोग कहते हैं कि यह हमारा कानूनी लेन-देन है, हमने आरबीआइ के इजाजत से किये हैं. कुछ लोग कहते हैं कि यह पैसा एनआरआइ का है.जेटलीने कहा कि ऐसे में पनामा की प्रक्रिया को ही हम पैराडाइज की तरह फॉलो करेंगे. उन्होंने कहा कि इसकी वैधानिकता एवं अवैधानिकता को जांचने की एक प्रक्रिया है.

इस खबर को भी पढ़ें :

पैराडाइज पेपर क्या है? आइसीआइजे क्यों और कैसे कर रहा है इसे लीक?

नोटबंदी पर उन्होंने कहा कि डिजिटल ट्रांजेक्शन बढ़े यह हमारा प्रयास था. एक वर्ष पहले देश में हजारों तरह के ट्रांजेक्शन डिजिटल माध्यम से हो यह कल्पना की जा सकती थी क्या? उन्होंने कहा कि यह कल्पना आठ नवंबर के बाद से आकार ले रही है. आठ नवंबर के विमुद्रीकरण से ये प्रक्रियाएं सामने आयीं हैं. जेटली ने कहा कि हमारी सरकार ने ढांचागत सुधार के लिए कई कदम उठाये.

उन्होंने कहा कि विमुद्रीकरण से आतंकवाद की फंडिंग पर रोक लग रही है और शेल कंपनियों की आसानी से पहचान हो रही है. भाजपा मुख्यालय में प्रेस कान्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि इस देश को विकसित अर्थव्यवस्था बनना है तो लो कैश इकोनॉमी बनना जरूरी है.

पनामा पेपर्स लीक मामले में लगभग सात अरब 92 करोड़ रुपये की अघोषित संपत्ति का पता चला है. पांच मामलों में आपराधिक मुकदमा दर्ज किया गया. इस मामले की जांच कर रही मल्टी एजेंसी ग्रुप ने अबतक सात रिपोर्ट सौंपी है और जांच जारी है.

खुशखबरी! कई चीजों पर लगने वाले 28% जीएसटी में होगी कटौती, वित्त मंत्री अरुण जेटली ने दिये संकेत

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel