23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुजरात चुनाव से ठीक पहले सरकार को लगा झटका : नवंबर में खुदरा महंगार्इ ने आम आदमी की जेब को किया ढीला, आैद्योगिक उत्पाद भी गिरा

नयी दिल्ली : गुजरात में दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव के ठीक पहले महंगार्इ के मोर्चे पर सरकार को एक बार फिर झटका लगा है. खुदरा महंगार्इ दर में एक फीसदी की वृद्धि देखने को मिल रही है. नवंबर के महीने में खुदरा महंगार्इ दर यानी सीपीआर्इ बढ़कर 4.88 फीसदी पर पहुंच गयी है. वहीं, […]

नयी दिल्ली : गुजरात में दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव के ठीक पहले महंगार्इ के मोर्चे पर सरकार को एक बार फिर झटका लगा है. खुदरा महंगार्इ दर में एक फीसदी की वृद्धि देखने को मिल रही है. नवंबर के महीने में खुदरा महंगार्इ दर यानी सीपीआर्इ बढ़कर 4.88 फीसदी पर पहुंच गयी है. वहीं, अक्टूबर में खुदरा महंगाई दर 3.58 फीसदी रही थी.

इसे भी पढ़ेंः सब्जियों की आसमान छूती कीमतों ने महंगार्इ में लगाया तड़का, थोक मुद्रास्फीति में 0.99 फीसदी इजाफा

हालांकि, खाने-पीने की चीजों की महंगाई को लेकर थोड़ी राहत नजर आ रही है. मासिक आधार पर नवंबर में खाद्य महंगाई दर 1.9 फीसदी से घटकर 1.58 फीसदी रही है. महीने दर महीने आधार पर नवंबर में शहरी इलाकों की महंगाई दर 3.81 फीसदी से बढ़कर 4.9 फीसदी रही है, जबकि ग्रामीण इलाकों की महंगाई दर 3.36 फीसदी से बढ़कर 4.79 फीसदी रही.

मासिक आधार पर नवंबर में दालों की महंगाई दर -23.13 फीसदी के मुकाबले -0.76 फीसदी रही है. नवंबर में सब्जियों की महंगाई दर 6.89 फीसदी रही है. महीने दर महीने आधार पर नवंबर में र्इंधन, बिजली की महंगाई दर 6.36 फीसदी से घटकर 2.04 फीसदी रही है. इसके साथ ही, नवंबर में कपड़ों और जूतों की महंगाई दर 4.76 फीसदी से घटकर 0.64 फीसदी रही है.

इतना ही नहीं, सरकार को आैद्योगिक उत्पादन के क्षेत्र में भी करारा झटका लगा है. अक्टूबर में आैद्योगिक उत्पादन की वृद्धि घटकर 2.2 फीसदी रही. सितंबर में आईआईपी वृद्धि 4.1 फीसदी रही थी. सितंबर की आईआईपी वृद्धि 3.8 फीसदी से संशोधित होकर 4.1 फीसदी हो गयी है. वहीं, सालाना आधार पर अप्रैल-अक्टूबर के दौरान आईआईपी वृद्धि 5.5 फीसदी से घटकर 2.5 फीसदी रही.

मासिक आधार पर अक्टूबर में विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि 3.4 फीसदी से घटकर 2.5 फीसदी रही. वहीं, खनन क्षेत्र की वृद्धि दर 7.9 फीसदी से घटकर 0.2 फीसदी रही है. मासिक आधार पर अक्टूबर में बिजली क्षेत्र की वृद्धि 3.4 फीसदी से घटकर 3.2 फीसदी रही है. मासिक आधार पर अक्टूबर में पूंजीगत सामान की वृद्धि 7.4 फीसदी से घटकर 6.8 फीसदी रही. इसके साथ ही, प्राथमिक वस्तुआें की वृद्धि दर 6.6 फीसदी से घटकर 2.5 फीसदी रह गयी.

मासिक आधार पर अक्टूबर में उपभोक्ता वस्तुआें की वृद्धि -4.8 फीसदी के मुकाबले -6.9 फीसदी रही है. वहीं, गैर-उपभोक्ता वस्तुआें की वृद्धि 10 फीसदी से घटकर 7.7 फीसदी रही. अक्टूबर में इंटरमीडिएट गुड्स की वृद्धि 1.9 फीसदी से घटकर 0.2 फीसदी रही.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel