28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

iPhone धीमा पड़ने पर Apple ने मांगी माफी, अब रियायती दरों पर बदलेगी बैटरी

नयी दिल्ली/सैन फ्रांसिस्को : आईफोन के पुराने मॉडलों के धीमे पड़ने पर इसकी कंपनी एपल ने सार्वजनिक माफी मांगी है. अब उनकी पुरानी बैटरी बदलने में 29 डॉलर तक की रियायती देने की पेशकश की है. भारत में वारंटी के बाहर के आईफोन-6 या उसके बाद के मॉडलों की बैटरियों को कंपनी 2000 रुपये (कर […]

नयी दिल्ली/सैन फ्रांसिस्को : आईफोन के पुराने मॉडलों के धीमे पड़ने पर इसकी कंपनी एपल ने सार्वजनिक माफी मांगी है. अब उनकी पुरानी बैटरी बदलने में 29 डॉलर तक की रियायती देने की पेशकश की है. भारत में वारंटी के बाहर के आईफोन-6 या उसके बाद के मॉडलों की बैटरियों को कंपनी 2000 रुपये (कर अलग से) में बदलेगी, जो 6500 रुपये में बदली जाती थी.

इसे भी पढ़ें : एप्पल के संस्थापक स्टीव जॉब्स के संघर्ष की कहानी

इसके अलावा, कंपनी अपने ग्राहकों को सॉफ्टवेयर अपडेट भी देगी, जो उन्हें उनके हैंडसेट की बैटरी की ताकत के बारे में अधिक स्पष्ट संकेत देगा. एपल के कई आईफोन ग्राहकों ने फोन धीमा होने पर नाराजगी दर्ज काराई थी और कुछ अदालत में पहुंच गये हैं. बैटरी संबंधी शिकायतों के आने के बाद यह चिंता उपजी है कि कंपनी जानबूझकर ऐसा कर रही है, ताकि ग्राहकों पर फोन के मॉडल को अपग्रेड करने का दबाव बनाया जा सके.

अपनी वेबसाइट पर कंपनी ने ग्राहकों से माफी मांगते हुए एक नोट लिखा है कि हम जानते हैं कि आपमें से कुछ को लगता है कि एपल ने भरोसा तोड़ा है. हम इसके लिए माफी मांगते हैं. इस मुद्दे को लेकर कई तरह की गलतफहमियां हैं, इसलिए हम इस बात को स्पष्ट करते हुए किये जाने वाले कुछ परिवर्तनों के बारे में आपको बताना चाहते हैं. एपल ने कहा कि हम कभी भी और कभी भी किसी एपल उत्पाद के टिकाऊपन को कम करने का काम जानबूझकर नहीं करते हैं और न ही ग्राहकों को अपग्रेड करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए उपयोगकर्ता के रूप में उनकी खुशी को कम करते हैं.

कंपनी ने कहा कि हम हमेशा चाहते हैं कि हमारे ग्राहक आईफोन को जब तक चाहें, तब तक इस्तेमाल कर सकें. हमें गर्व है कि एपल के उत्पाद अपने टिकाऊपन के लिए जाने जाते हैं और उनका मूल्य भी हमारी प्रतिस्पर्धी कंपनियों के उत्पादों के मुकाबले ज्यादा समय तक बना रहता है. एपल ने कहा कि आईफोन 6 और उससे ऊपर के मॉडल जो वारंटी से बाहर हैं वह उनकी बैटरी को रियायती दर पर बदलेगी.

कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि बैटरी की कीमत 79 डॉलर के मुकाबले 29 डॉलर होगी. यह काम जनवरी से दिसंबर 2018 तक किया जायेगा. इसी के साथ, कंपनी इन फोनों के लिए एक सॉफ्टवेयर अपडेट भी लायेगी, ताकि उसके ग्राहकों को सुविधा हो सके. संपर्क करने पर एपल ने बताया कि भारत में यह बदली 2000 रुपये (कर अलग से) में उपलब्ध होगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel