26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Paytm और WhatsApp के बीच ठनी, जानें पूरा मामला

मैसेजिंग एेप व्हाट्सएेप का पेमेंट फीचर आते ही विवादों में घिर गया है. आरोप है कि फेसबुक के स्वामित्व वाला यह प्लैटफॉर्म जरूरी सिक्योरिटी फीचर्स काे पूरा नहीं कर रहा है. पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा ने व्हाट्सऐप के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा है कि व्हाट्सऐप के यूपीआई पेमेंट प्लेटफॉर्म में ग्राहकों की […]

मैसेजिंग एेप व्हाट्सएेप का पेमेंट फीचर आते ही विवादों में घिर गया है. आरोप है कि फेसबुक के स्वामित्व वाला यह प्लैटफॉर्म जरूरी सिक्योरिटी फीचर्स काे पूरा नहीं कर रहा है.

पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा ने व्हाट्सऐप के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा है कि व्हाट्सऐप के यूपीआई पेमेंट प्लेटफॉर्म में ग्राहकों की सुरक्षा खतरे में हैं और यह सरकारी दिशा निर्देशों के खिलाफ है.

उन्होंने कहा कि वह व्हाट्सएेप के पेमेंट फीचर के खिलाफ एनपीसीआई में याचिका दायर करेंगे. शर्मा ने कहा कि व्हाट्सएेप से पैसे भेजने के लिए लॉग-इन और आधार कार्ड की अनिवार्यता नहीं की गयी है. सिक्योरिटी के लिहाज से यह बड़ा खतरा है.

यह भी पढ़ें : WhatsApp पर अब गुड मॉर्निंग मेसेज के साथ पैसे भी भेजें, शुरू हुआ UPI फीचर

पेटीएम के संस्थापक ने रिटेल पेमेंट रेगुलेटर एनपीसीआई पर आरोप लगाते हुए कहा है कि एनपीसीआई व्हाट्सऐप और गूगल तेज जैसी विदेशी कंपनियों को प्राथमिकता दे रहा है और सिक्योरिटी फीचर्स में कमी की अनदेखी हो रही है.

उनका कहना है कि विदेशी कंपनी को विशेष प्राथमिकता कैसे मिल सकती है, व्हाट्सऐप इसका गलत फायदा उठा सकता है.

यहां यह जानना गौरतलब है कि फिलहाल भारत में 20 करोड़ व्हाट्सएेप उपयोगकर्ता हैं. ऐसे में व्हाट्सएेप का नया फीचर आने के बाद पेटीएम को बड़ा नुकसान हो सकता है. वहीं, एनपीसीआईसे जुड़े कुछ लोगों का कहना है कि यह फीचर मार्च के अंत तक आयेगा और तब इसमें सभी जरूरी फीचर मौजूद रहेंगे.

यह भी पढ़ें : WhatsApp का बिजनेस ऐप भारत में लांच, जानें इसकी खूबियां…!

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel