26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिस ”रीड एंड टेलर” का अमिताभ बच्चन करते थे प्रचार, दिवालिया होने के कगार पर, जानिये क्यों…?

नयी दिल्ली : कभी जिस ‘रीड एंड टेलर्स’ ब्रांड की शर्टिंग-सूटिंग के कपड़ों का प्रचार मेगा सुपर स्टार अमिताभ बच्चन किया करते थे, आज ‘रीड एंड टेलर्स’ आैर एस कुमार्स दिवालिया होने के कगार पर हैं. मीडिया की खबरों में बताया जा रहा है कि करीब 5,000 करोड़ रुपये का बैंक कर्ज का भुगतान नहीं […]

नयी दिल्ली : कभी जिस ‘रीड एंड टेलर्स’ ब्रांड की शर्टिंग-सूटिंग के कपड़ों का प्रचार मेगा सुपर स्टार अमिताभ बच्चन किया करते थे, आज ‘रीड एंड टेलर्स’ आैर एस कुमार्स दिवालिया होने के कगार पर हैं. मीडिया की खबरों में बताया जा रहा है कि करीब 5,000 करोड़ रुपये का बैंक कर्ज का भुगतान नहीं करने के बाद फैशन ब्रांड रीड एंड टेलर और इसकी पैरंट कंपनी एस कुमार्स नेशनवाइड ने दिवालिया कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. इन कंपनियों के दो वरिष्ठ अधिकारियों ने अंग्रेजी अखबार इकनॉमिक टाइम्स इस बात की जानकारी दी है.

इसे भी पढ़ेंः Aircel को दिवालिया घोषित करने की तैयारी शुरू, कंपनी ने परोक्ष रूप से Reliance Jio पर साधा निशाना

एस कुमार्स नेशनवाइड के प्रमोटर नितिन कासलीवाल को ज्यादातर बैंकों एवं अन्य वित्तीय संस्थानों ने जानबूझकर कर्ज नहीं चुकानेवाला घोषित कर दिया है. इसलिए वह ऋण पुनर्गठन योजना में भाग नहीं ले सकेंगे. आईडीबीआई बैंक ने एस कुमार्स के खिलाफ इन्सॉल्वंसी प्रोसिडिंग्स शुरू की, जबकि एडवलाइस ऐसेट रीकंस्ट्रक्शन कंपनी रीड एंड टेलर (इंडिया) को इन्सॉल्वंसी कोर्ट में घसीट लायी.

कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कर्ज देने वाले बैंक और अन्य संस्थान दोनों कंपनियों के लिए व्यापक डेट रीस्ट्रक्चरिंग पैकेज पर विचार कर रहे हैं, क्योंकि रीड एंड टेलर और एस कुमार्स नेशनवाइड के एक-दूसरे से जुड़े हैं. उन्होंने कहा कि इसलिए दोनों कंपनियों के लिए एक ही रेजल्युशन प्रफेशनल नियुक्त करने का फैसला किया गया है.

कर्जदाता संस्थानों ने नेशनल कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल (एनसीएलटी) के सामने रेजल्युशन प्रफेशनल के तौर पर अभय मनुधने का नाम सुझाया है, जो दोनों कंपनियों की दिवालिया प्रक्रिया को देखेंगे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel