28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वर्ण आयात योजना के समर्थन में रघुराम राजन ने संभाला मोर्चा, कही जिम्मेदारी लेने की बात

नयी दिल्ली : रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने सोना आयात की 80:20 योजना पर उठ रहे सवालों के बीच कहा कि इसे उदार बनाने में उपयुक्त मानदंडों का पालन किया गया था. योजना को मई, 2014 में उस समय उदार बनाया गया था, जब केंद्र सरकार में बदलाव हो रहा था. योजना […]

नयी दिल्ली : रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने सोना आयात की 80:20 योजना पर उठ रहे सवालों के बीच कहा कि इसे उदार बनाने में उपयुक्त मानदंडों का पालन किया गया था. योजना को मई, 2014 में उस समय उदार बनाया गया था, जब केंद्र सरकार में बदलाव हो रहा था. योजना में संशोधन से अग्रणी एवं बड़े व्यापारिक घरानों को सोना का आयात करने की छूट मिली थी. इस मामले में रिजर्व बैंक का गवर्नर होने के नाते उन्होंने जिम्मेदारी लेने की भी बात कही है.

इसे भी पढ़ेंः सोना आयात के नियम हो सकते हैं कड़े

भारत के महालेखा परीक्षक एवं नियंत्रक( कैग) ने पाया है कि इस संशोधन के बाद जून, 2014 से नवंबर, 2014 के बीच 13 व्यापारिक घरानों को 4,500 करोड़ रुपये का भारी-भरकम लाभ हुआ था. राजन उस समय रिजर्व बैंक के गवर्नर आैर पी चिदंबरम तत्कालीन केंद्रीय वित्त मंत्री थे.

राजन ने 80:20 योजना में सरकार के बदलाव के वक्त संशोधन किये जाने के बारे में पूछे जाने पर कहा कि रिजर्व बैंक की कोशिश यह देखने की थी कि योजना के संशोधन में उपयुक्त मानदंडों का पालन किया जा रहा था या नहीं. उन्होंने कहा कि हमारा काम यह देखना था कि बदलाव तार्किक आधार पर किया जा रहा है या नहीं. मैं जारी परिपत्र तथा हो रही चर्चा से पीछे जाने में सक्षम नहीं था.

राजन ने सीएनबीसी टीवी 18 को दिये साक्षात्कार में कहा कि इस मामले में यही हुआ कि विभाग ने इस पर नजर रखी और सरकार से संवाद किया, लेकिन गवर्नर होने के नाते रिजर्व बैंक के कदमों की मैं जिम्मेदारी लेता हूं. उन्होंने कहा कि वाणिज्य मंत्रालय के व्यापार विभाग के पास यह अधिकार है कि वह किसे स्टार निर्यातक, स्टार व्यापारिक घराना, प्रमुख निर्यातक आदि नामित करता है. जहां तक मैं समझता हूं, इस अधिकार का इस्तेमाल यह बताने में किया गया कि ये वे लोग हैं, जो आयात कर सकते हैं.

राजन ने कहा कि बाजार पर लागू किये जाने वाले किसी भी अन्य प्रावधान की तरह इस मामले में भी ऐसे लोग रहे, जिन्होंने पैसे कमाया और जिन्होंने पैसे नहीं कमाया. उन्होंने कहा कि जिन्होंने पैसे नहीं कमाया, उन्होंने पैसे कमाने वाले लोगों पर सवाल खड़ा किये. वहीं, पैसे कमाने वाले लोग अन्य लोगों पर सवाल उठाते रहे. इस तरह की चीजें होती रहती हैं. अंतत: उद्देश्य मुक्त व्यापार लागू करना था और यही हुआ भी, जो कि अच्छी बात है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel