28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भगवान वेंकटेश्वर मंदिर के पास पुराने 500-1000 के 25 करोड़ के नोट, नोटबंदी की दिक्कत से उबरने को मांगी RBI से मदद

तिरुमाला के प्रसिद्ध भगवान वेंकटेश्वर मंदिर नोटबंदी की परेशानी से अब तक उबर नहीं पाया है. मंदिर में पांच सौ और एक हजार रुपये के चलन से बाहर हो चुके पुराने नोटों में लगभग पच्चीस करोड़ की राशि जमा हुई है. तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के अतिरिक्त वित्त सलाहकार और मुख्य एकाउंट अधिकारी ओ बालाजी […]

तिरुमाला के प्रसिद्ध भगवान वेंकटेश्वर मंदिर नोटबंदी की परेशानी से अब तक उबर नहीं पाया है. मंदिर में पांच सौ और एक हजार रुपये के चलन से बाहर हो चुके पुराने नोटों में लगभग पच्चीस करोड़ की राशि जमा हुई है.

तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के अतिरिक्त वित्त सलाहकार और मुख्य एकाउंट अधिकारी ओ बालाजी के अनुसार, श्रद्धालुओं ने दानपत्र में पांच सौ और हजार के चलन से बाहर पुराने नोट डाले हैं. यह राशि 8 नवंबर, 2016 को केंद्र सरकार द्वारा पुराने 500-1000 रुपये के नोटों पर प्रतिबंध लगाने के कुछ महीनों बाद दानपात्र में डाली गयी.

नोटों को बदलने के लिए मंदिर की तरफ से भारतीय रिजर्व बैंक को नोट बदलने के लिए पत्र लिखा गया है और वे एक सकारात्मक जवाब का इंतजार कर रहे हैं. नकदी को पूरी सुरक्षा में रखा जा रहा है.

8 नवंबर, 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी का ऐलान किया था. इसके बाद 500 और 1000 के नोट चलन से बाहर हो गये थे. इन नोटों को बदलने के लिए सरकार ने लोगों को 31 दिसंबर तक कासमय दिया था.

हालांकि इन नोटों को बदलने के लिए मंदिर द्वारा आरबीआइ को पत्र लिखा गया है. मंदिर के अधिकारी ने बताया कि श्रद्धालुओं के नकदी चढ़ाने से जुड़ी भावनाओं को ध्यान में रखते हुए टीटीडी ने नोट बदलने के लिए आरबीआई को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि वे एक सकारात्मक जवाब का इंतजार कर रहे हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel