22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Xiaomi ने शुरू की Mi फैन फेस्ट सेल, कल तक सस्ते में मिलेंगे स्मार्टफोन

नयी दिल्ली : चीन की स्मार्टफाेन बनाने वाली कंपनी शिआेमी ने अपने प्रशंसकों के लिए गुरुवार और शुक्रवार को मी फैन फेस्ट सेल की शुरुआत कर दी है. इसमें उसके उत्पाद छूट के साथ मिलेंगे. बुधवार रात 12 बजे से शुरू हो चुकी शिआेमी की इस सेल में स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी, एक्सेसरीज़ को छूट के […]

नयी दिल्ली : चीन की स्मार्टफाेन बनाने वाली कंपनी शिआेमी ने अपने प्रशंसकों के लिए गुरुवार और शुक्रवार को मी फैन फेस्ट सेल की शुरुआत कर दी है. इसमें उसके उत्पाद छूट के साथ मिलेंगे. बुधवार रात 12 बजे से शुरू हो चुकी शिआेमी की इस सेल में स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी, एक्सेसरीज़ को छूट के साथ बिक्री के लिए उतारा गया है. ग्राहकों को इस सेल में 7,500 या इससे ऊपर की खरीदारी पर 5 फीसदी की तत्काल छूट दी जायेगी. यह छूट एसबीआई कार्ड धारकों के लिए होगी.

इसे भी पढ़ेंः Xiaomi Flash Sale में फोन बुक करना हुआ आसान, जानें…!

साथ ही, शिआेमी का रेडमी नोट 5 प्रो खरीदने पर मी इयरफोन मुफ्त में दिये जायेंगे. इसी के साथ ही शिआेमी का नया स्मार्टफोन मी मिक्स 2एस जीतने का मौका भी ग्राहकों को मिलेगा. यह योजना म्यूजिकल.एलवाई चैलेंज के तहत लायी गयी है, जिसकी वैधता 31 मार्च से 6 अप्रैल तक है. कंपनी ने 4 लाख कीमत के कूपन भी जारी किये हैं, जिन्हें हासिल करने का मौका यूज़र को मिल सकता है. गुरुवार को मी फैन सेल में रेडमी 5ए भी जीतने का मौका है.

एमआर्इ मिक्स 2 पर सबसे बड़ी छूट

सबसे बड़ा डिस्काउंट मी मिक्स 2 पर रखा गया है. यह स्मार्टफोन सेल में 29,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसकी वास्तविक कीमत 32,999 रुपये है. दूसरी बड़ी छूट मी मैक्स 2 पर है, जिसे सेल में 12,999 रुपये में खरीदने का मौका है. अगला स्मार्टफोन है रेडमी 4, जिस पर 500 रुपये की छूट है. स्मार्टफोन की एक्सेसरीज़ पर भी यहां 100 रुपये की छूट दी जा रही है.

शिआेमी के इन उत्पादों पर भी मिल रही छूट

शिआेमी मी बैंड एचआरएक्स की बात करें, तो इन्हें यहां 300 रुपये के डिस्काउंट में खरीदा जा सकता है. कुल मिलाकर यह कि 1,299 रुपये का बैंड यूज़र को 999 रुपये में मिलेगा. शिआेमी एमआर्इ वीआर प्ले 2 पर भी 300 रुपये की छूट है. साथ ही, मी हेडफोन कंफर्ट भी यहां 300 रुपये छूट के साथ खरीदे जा सकते हैं. आखिर में मी बिजनेस बैकपैक पर भी 300 रुपये की छूट यहां दी जा रही है.

शिआेमी का काॅम्बो आॅफर

शिआेमी प्री-कनफिगर्ड कॉम्बो ऑफर भी लेकर आयी है. ट्रैवल स्पेशल, पावर कॉम्बो ऑफर का लाभ भी यहां उठाया जा सकता है. ट्रैवल स्पेशल में मी ट्रैवल बैकपैक के साथ सेल्फी स्टिक शामिल है. पावर कॉम्बो में मी यूएसबी केबल 80 सीएम के साथ 9 वोल्ट का इंडिया स्टैंडर्ड ऐडेप्टर रखा गया है. क्रेजी कॉम्बो में 3 प्री-कनफिगर्ड कॉम्बो हैं – रेडमी 5ए + मी लेड स्मार्ट टीवी 4ए 32, मी बैंड–एचआरएक्स एडिशन+मी बैंड स्ट्रैप –एचआरएक्स एडिशन और मी ब्लूटूथ स्पीकर बेसिक 2+ मी इयरफोन बेसिक. क्रेज़ी कॉम्बो का लाभ मी स्टोर ऐप पर गुरुवार सुबह 11 बजे से मिलेगा.

घरेलू आैर इंटरनेशनल उड़ान पर घरेलू होटलों में छूट

साथ ही, शिआेमी ने गोआईबीबो के साथ साझेदारी की है. इसके तहत घरेलू व अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के साथ घरेलू होटल पर छूट दी जा रही है. घरेलू फ्लाइट पर कूपन के ज़रिये 600 रुपये की छूट ली जा सकती है. इसके लिए घरेलू फ्लाइट टिकट 3,000 रुपये से ऊपर का होना अनिवार्य है. वहीं, अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट टिकट पर कूपन के ज़रिये 2,000 रुपये की छूट पायी जा सकती है. इसके लिए यह टिकट 25,000 रुपये से ऊपर का होना जरूरी है. घरेलू होटल में कूपन के जरिये 20 फीसदी की छूट है. लेन-देन रकम 3,000 रुपये से ऊपर होना जरूरी है. साथ ही, 20 फीसदी छूट को 2,000 रुपये पर सीमित किया गया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel