24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जल्द ही फेसबुक लॉन्च करेगा डेटिंग सर्विस, ब्राउजिंग हिस्ट्री भी अब क्लियर कर सकेंगे उपभोक्ता

कैलिफोर्निया : फेसबुक एक ऐसे फीचर पर काम कर रही हैं जो उपभोक्ताओं को उनकी ब्राउजिंग हिस्ट्री क्लियर करने की अनुमति प्रदान करेगा, जिसके जरिए वे सोशल मीडिया साइट फेसबुक से अपनी ब्राउजिंग हिस्ट्री डिलीट कर सकेंगे और इसके जरिए लिंक क्लिक को आगे इस्तेमाल होने से रोका जा सकेगा. इस बात की जानकारी फेसबुक […]

कैलिफोर्निया : फेसबुक एक ऐसे फीचर पर काम कर रही हैं जो उपभोक्ताओं को उनकी ब्राउजिंग हिस्ट्री क्लियर करने की अनुमति प्रदान करेगा, जिसके जरिए वे सोशल मीडिया साइट फेसबुक से अपनी ब्राउजिंग हिस्ट्री डिलीट कर सकेंगे और इसके जरिए लिंक क्लिक को आगे इस्तेमाल होने से रोका जा सकेगा. इस बात की जानकारी फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने दी है.

हालांकि जकरबर्ग ने चेतावनी भी दी है कि अगर उपभोक्ता ये विकल्प चुनते हैं, तो फेसबुक की सर्विस उतनी बेहतर नहीं रहेगी, क्योंकि हर बार फेसबुक को उपभोक्ता की हिस्ट्री लर्न करने की आवश्‍यकता पड़ेगी. जकरबर्ग ने ये घोषणा फेसबुक के सालाना f8 डेवलेपर कॉन्फ्रेंस में कही. उन्होंने आगे कहा कि 2018 एक बहुत ही महत्वपूर्ण वर्ष है, जिसके चार महीने ही अभी बीत चुके हैं. इसके साथ फेसबुक एक पोर्टेबल हेडसेट लॉन्च करने की तैयारी में जुटा हुआ है, जिसके जरिए वर्चुअल रियलिटी को मास लेवल पर हकीकत का अमलीजामा पहनाया जा सकेगा. इससे वर्चुअल रियलिटी की दुनिया में बड़ा बदलाव नजर आएगा.

इसके साथ ही फेसबुक एक डेटिंग फीचर लॉन्च करने की तैयारी में जुटा हुआ है. जकरबर्ग ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि नया टूल केवल लोगों को जोड़ने के काम ही नहीं आएगा, बल्कि मीनिंगफुल, लॉन्ग टर्म रिलेशनशिप बनाने में मदद करने का काम भी करेगा. जकरबर्ग ने जोर देकर कहा कि इस फीचर को बनाते समय शुरू से ही प्राइवेसी और सिक्योरिटी का ध्यान रखा जाएगा.

यहां चर्चा कर दें कि पिछले दिनों ही कंपनी प्राइवेसी और सिक्योरिटी को लेकर आलोचनाओं के घेरे में रही है. फेसबुक सीईओ ने कहा कि डेटिंग फीचर उपभोक्ताओं के फ्रेंड्स को डेट करने की सलाह नहीं देगा, जैसाकि पहले से ही मौजूद टिंडर जैसे ऐप फेसबुक के डेटा के आधार पर कर रहे हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel