25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

JIO मुफ्त में दे रहा 1100 GB डेटा, जानें OFFER डीटेल्स

रिलायंस जियो टेलीकॉम सेक्टर में धूम मचाने के बाद अब जियोफाइबर सर्विस के जरिये ब्रॉडबैंड इंटरनेटकेक्षेत्र में धमाका मचाने जा रही है. कंपनी ने देश के चुनिंदा बाजारों में 1.1TB (टेराबाइट)मुफ्त डेटा के साथ हाईस्पीड फाइबर टू द होम (FTTH) ब्रॉडबैंड कनेक्शन देना शुरू कर दिया है. इसमें डेटा की स्पीड 100Mbps रहेगी. कंपनी इस […]

रिलायंस जियो टेलीकॉम सेक्टर में धूम मचाने के बाद अब जियोफाइबर सर्विस के जरिये ब्रॉडबैंड इंटरनेटकेक्षेत्र में धमाका मचाने जा रही है.

कंपनी ने देश के चुनिंदा बाजारों में 1.1TB (टेराबाइट)मुफ्त डेटा के साथ हाईस्पीड फाइबर टू द होम (FTTH) ब्रॉडबैंड कनेक्शन देना शुरू कर दिया है. इसमें डेटा की स्पीड 100Mbps रहेगी. कंपनी इस सर्विस की कमर्शियल ओपनिंग इस साल की दूसरी छमाही में करेगी.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुरुआत में FTTH प्लान में 100Mbps की स्पीड के साथ 100GB डेटा मिलेगा. यह डेटा समाप्त होने के बाद यूजर एक महीने में 25 बार तक फ्री में 40GB डेटा का रीचार्ज करवा सकेंगे. इस तरह ग्राहकों को एक महीने में कुल 1100GB डेटा मुफ्त में मिलेगा.

खास बात यह है कि कंपनी इस सर्विस को घरेलू और व्यावसायिक दोनों तरह के ग्राहकों के लिए उपलब्ध करायेगी. इसके अलावा ग्राहकों को बिना केबल के घर के हर कोने में WiFi कवरेज पहुंचाने के लिए जियो एक्सटेंड का भी विकल्प मिलेगा.

जियोफाइबर कनेक्शन पाने के लिए ग्राहकों को सिक्योरिटी के तौर पर 4500 रुपये देने होंगे. कंपनी का कहना है कि वह इस पैसे को वापस लौटा देगी. साथ ही यह ब्याज मुक्त होगा.

कंपनी एक जियो राउटर इंस्टॉल करेगी. जब कंपनी इंटरनेट प्रोटोकॉल टेलीविजन (IPTV) सर्विस लांच करेगी, तो इसे सेट टॉप बॉक्स के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकेगा.

मालूम हो कि रिलायंस जियो के पास देशभर में 3 लाख किलोमीटर से ज्यादा ऑप्टिक फाइबर नेटवर्क है. फिलहाल कंपनी जियोफाइबर को मुंबई, नयी दिल्ली, चेन्नई, अहमदाबाद, वडोदरा और जामनगर जैसे शहरों में उपलब्ध करा रही है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel