22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक माह में 1400 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हो गया सोना

राजेश कुमार सोने की कीमत में लगातार उछाल देखने को मिल रही है. स्थिति यह है कि एक माह में सोने की कीमतों में 1400 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी आयी है. 15 अगस्त को सोने की कीमत 29,000 रुपये प्रति प्रति 10 ग्राम थी. जबकि 13 सितंबर को सोने की कीमत 30,400 रुपये […]

राजेश कुमार

सोने की कीमत में लगातार उछाल देखने को मिल रही है. स्थिति यह है कि एक माह में सोने की कीमतों में 1400 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी आयी है. 15 अगस्त को सोने की कीमत 29,000 रुपये प्रति प्रति 10 ग्राम थी. जबकि 13 सितंबर को सोने की कीमत 30,400 रुपये पहुंच गयी है. जानकारों का कहना है कि सोने के भाव में उतार-चढ़ाव अभी जारी रहेगा.

बाजार विशेषज्ञ ललित त्रिपाठी कहते हैं कि रुपये में गिरावट, कच्चे तेलों के बढ़ते दाम और वित्तीय अनिश्चितताओं की वजह से लोगों का रुझान सोने की ओर बढ़ा है. मांग बढ़ने के कारण ही पिछले एक महीने में सोने में तेजी देखने को मिल रही है. पूरे विश्व में डॉलर के मुकाबले विदेशी मुद्रा में काफी गिरावट देखने को मिली है. इस कारण से भी निवेशकों का झुकाव सोने की ओर बढ़ा है.

आगे क्या : जानकारों के अनुसार आगे भी सोने की मांग बढ़ी रहेगी. आनेवाले कुछ समय तक सोने में तेजी देखने को मिलेगी. 18 अगस्त को सोने के दाम बढ़ कर 29,200 रुपये, 23 अगस्त को 29,400 रुपये, 28 अगस्त को 29,800 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गये. वर्तमान में 30,400 रुपये तक पहुंच गया है.

इस तरह बढ़ा सोने का भाव

13 सितंबर 30,400

आठ सितंबर 30,300

चार सितंबर 30,000

एक सितंबर 29,900

28 अगस्त 29,800

23 अगस्त 29,400

18 अगस्त 29,200

15 अगस्त 29,000

नोट : कीमत प्रति 10 ग्राम रुपये में.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel