26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फोर्ब्स की सूची में इन्फोसिस, टीसीएस और टाटा मोटर्स समेत 12 भारतीय कंपनियां शामिल

नयी दिल्ली : फोर्ब्स की दुनिया की प्रतिष्ठित कंपनियों की सूची में 12 भारतीय कंपनियां शामिल हैं. इन कंपनियों में इन्फोसिस, टीसीएस और टाटा मोटर्स शामिल हैं. मनोरंजन क्षेत्र की वॉल्ट डिज्नी इस सूची में पहले स्थान पर है. वॉल्ट डिज्नी का बाजार पूंजीकरण 165 अरब डॉलर है. उसके बाद होटल क्षेत्र की कंपनी हिल्टन […]

नयी दिल्ली : फोर्ब्स की दुनिया की प्रतिष्ठित कंपनियों की सूची में 12 भारतीय कंपनियां शामिल हैं. इन कंपनियों में इन्फोसिस, टीसीएस और टाटा मोटर्स शामिल हैं. मनोरंजन क्षेत्र की वॉल्ट डिज्नी इस सूची में पहले स्थान पर है. वॉल्ट डिज्नी का बाजार पूंजीकरण 165 अरब डॉलर है. उसके बाद होटल क्षेत्र की कंपनी हिल्टन दूसरे और इटली की कार कंपनी फेरारी तीसरे स्थान पर रही है.

इसे भी पढ़ें : फोर्ब्स ने जारी की दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों की सूची, विराट कोहली शामिल

वर्ष 2018 की टॉप टेन कंपनियों की सूची में वित्तीय सेवा क्षेत्र की कंपनी वीजा चौथे, डिजिटल भुगतान कंपनी पेपाल पांचवें, मीडिया कंपनी नेटफ्लिक्स छठे, सीमेंस सातवें, ऑनलाइन रिटेलर अमेजन आठवें, मैरियट इंटरनेशनल नौवें तथा मास्टरकार्ड 10वें स्थान पर हैं. भारत के बैंकिंग और वित्त क्षेत्र की सिर्फ एक कंपनी एचडीएफसी इस सूची में स्थान बना पाश्र है. वह सूची में 217वें स्थान पर है.

प्रतिष्ठित कंपनियों की सूची में शामिल अन्य भारतीय कंपनियों में इन्फोसिस 31वें, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज 35वें, टाटा मोटर्स 70वें, टाटा स्टील 131वें, लार्सन एंड टुब्रो 135वें, ग्रासिम इंडस्ट्रीज 154वें, जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया 156वें, महिंद्रा एंड महिंद्रा 164वें, एशियन पेंट्स 203वें, सेल 227वें और आईटीसी 239वें स्थान पर हैं. इस सूची में अमेरिकी कंपनियों का दबदबा है. कुल 250 कंपनियों की सूची में 61 अमेरिकी कंपनियां हैं. जापान की 32 कंपनियां सूची में स्थान बनाने में सफल रही हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel