26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संदीप बख्शी 5 साल के लिए बनाये गये ICICI के सीईओ, 4 फीसदी चढ़ा कंपनी का शेयर

नयी दिल्ली : कुनबा-परस्ती और हितों में टकराव के आरोपों की जांच में घिरीं आईसीआईसीआई बैंक की प्रबंध निदेशिका (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) चंदा कोचर ने गुरुवार को अपने पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया. उनका कार्यकाल छह महीने और बचा था. कोचर की जगह संदीप बख्शी को एमडी और सीईओ […]

नयी दिल्ली : कुनबा-परस्ती और हितों में टकराव के आरोपों की जांच में घिरीं आईसीआईसीआई बैंक की प्रबंध निदेशिका (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) चंदा कोचर ने गुरुवार को अपने पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया. उनका कार्यकाल छह महीने और बचा था. कोचर की जगह संदीप बख्शी को एमडी और सीईओ की जिम्मेदारी दी गयी है. बख्शी का कार्यकाल पांच साल के लिए यानी 3 अक्टूबर, 2023 तक रहेगा. आईसीआईसीआई से चंदा कोचर के इस्तीफे के बाद बैंक का शेयर चार फीसदी चढ़ गया. इससे आईसीआईसीआई बैंक के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैपिटल) में 8,051 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ.

इसे भी पढ़ें : ICICI बैंक की प्रबंध निदेशक चंदा कोचर ने पद छोड़ा, जांच जारी रहेगी

बैंक ने एक बयान में कहा कि कोचर ने आईसीआईसीआई सिक्युरिटीज समेत बैंक की सभी अनुषंगियों से भी इस्तीफा दिया है. बैंक के निदेशक मंडल ने मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) संदीप बख्शी को पदोन्नति देकर तत्काल प्रभाव से बैंक का नया प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है. बख्शी का कार्यकाल पांच साल के लिए यानी तीन अक्टूबर 2023 तक रहेगा.

सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज बीएन श्रीकृष्ण की अध्यक्षता में हो रही जांच

बैंक ने स्पष्ट किया कि कोचर के मामले में बाहरी एजेंसियों के माध्यम से बैंक द्वारा मई में शुरू की गयी जांच इससे प्रभावित नहीं होगी और जारी रहेगी. कोचर को बैंक से इस्तीफा के समय मिलने वाले लाभ इत्यादि इस जांच के निष्कर्षों पर निर्भर करेंगे. निदेशक मंडल ने मई में सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड न्यायाधीश बीएन श्रीकृष्ण की अध्यक्षता में कोचर के खिलाफ जांच कराने का निर्णय किया था. कोचर उसी समय से ही छुट्टी पर थीं.

निदेशक मंडल का चंदा कोचर के खिलाफ जांच पर असर नहीं पड़ने देने का दावा

कोचर और उनके परिवार के सदस्यों पर वीडियोकॉन समूह को कथित रूप से परस्पर लाभ पहुंचाने के आधार पर इस बैंक से ऋण उपलब्ध कराने में भूमिका निभाने के आरोप हैं. बयान में कहा गया है कि निदेशक मंडल द्वारा शुरू की गयी जांच (कोचर के खिलाफ) पर इसका कोई असर नहीं होगा और कोचर को मिलने वाले निश्चित लाभ इस जांच के निष्कर्ष पर निर्भर करेंगे. कोचर बैंक के निदेशक मंडल और बैंक की सहायक कंपनियों को भी छोड़ देंगी.

19 जून को आईसीआईसीआई के सीओओ बने थे संदीप बख्शी

बैंक के निदेशक मंडल ने कोचर की समय से पहले सेवानिवृत्ति की दरख्वास्त स्वीकार कर ली है. कोचर का मौजूदा पांच साल का कार्यकाल 31 मार्च 2019 को खत्म होना था. कोचर के छुट्टी पर जाने के बाद आईसीआईसीआई बैंक ने 19 जून से बख्शी को बैंक का मुख्य परिचालन अधिकारी बना दिया था. कोचर के इस्तीफे के बाद बख्शी की पदोन्नति की गयी है और अब वह बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी होंगे.

नियुक्ति की नियामकीय मंजूरी लेना अभी बाकी

बख्शी तब आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी थे. बयान में बताया गया है कि उनका (बख्शी) कार्यकाल पांच साल यानी तीन अक्टूबर 2023 तक होगा. इसे लेकर अभी नियामकीय मंजूरी ली जानी है. उनकी नियुक्ति की अन्य शर्तें मसलन वेतन इत्यादि अपरिवर्तित रहेंगे.

जानिये कौन हैं संदीप बख्शी?

आईसीआईसीआई बैंक ने मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) संदीप बख्शी को पदोन्नति देकर तत्काल प्रभाव से बैंक का नया प्रबंध निदेशक (एमडी) एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है. बख्शी (58) को जून, 2018 में पांच साल के लिए पूर्णकालिक निदेशक और मुख्य परिचालन अधिकारी बनाया गया था. वह इससे पहले आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस के एमडी एवं सीईओ थे. बख्शी ने एक दिसंबर, 1986 में आईसीआईसीआई लिमिटेड से अपने कैरियर शुरुआत की थी. उन्होंने चंडीगढ़ के पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री ली है.

चार फीसदी चढ़े आईसीआईसीआई बैंक के शेयर

निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक की प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी पद से चंदा कोचर का इस्तीफा देने के बाद बैंक का शेयर चार फीसदी चढ़ गया. इससे आईसीआईसीआई बैंक के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में 8,051 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ. बंबई शेयर बाजार में बैंक का शेयर 4.07 फीसदी चढ़कर 315.95 रुपये पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 5.69 फीसदी की बढ़त के साथ 320.90 रुपये पर पहुंचा था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में बैंक का शेयर चार फीसदी चढ़कर 316 रुपये पर पहुंच गया. बंबई शेयर बाजार में कंपनी का बाजार पूंजीकरण 8,051 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 2,03,318 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel