25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धनतेरस पर Bullion Market की बढ़ी चमक, 6 साल के High Level पर पहुंची Gold की कीमत

नयी दिल्ली : ‘धनतेरस’ के मौके पर फुटकर कारोबारियों और आभूषण विक्रेताओं की सांकेतिक लिवाली से सोमवार को सोना 40 रुपये बढ़कर 32,690 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. लोगों में यह मान्यता है कि धनतेरस के दिन सोना-चांदी आदि खरीदने से समृद्धि आती है. धनतेरस को उत्तर भारत और पश्चिमी भारत में काफी उत्साह […]

नयी दिल्ली : ‘धनतेरस’ के मौके पर फुटकर कारोबारियों और आभूषण विक्रेताओं की सांकेतिक लिवाली से सोमवार को सोना 40 रुपये बढ़कर 32,690 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. लोगों में यह मान्यता है कि धनतेरस के दिन सोना-चांदी आदि खरीदने से समृद्धि आती है. धनतेरस को उत्तर भारत और पश्चिमी भारत में काफी उत्साह के साथ मनाया जाता है. विश्व की प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मजबूत होने से वैश्विक स्वर्ण बाजारों में नरमी का रुख रहा, जिससे यहां घरेलू बाजार में सोने की कीमतों में तेजी पर कुछ अंकुश लग गया.

इसे भी पढ़ें : धनतेरस आज, लक्ष्मी प्राप्ति का चमत्कारी प्रयोग, यम दीपदान से अकाल मृत्यु का भय होगा समाप्त, जानें खरीदारी का शुभ मुहूर्त

सर्राफा व्यापारियों ने कहा कि हीरे और सोने के आभूषणों को बनाने के शुल्क पर छूट की पेशकश के साथ ही कई तरह के अन्य प्रोत्साहनों से दिन के कारोबार में बिक्री 20 फीसदी अधिक रही. बाद में इसमें और तेजी की संभावना है. उन्होंने कहा कि इस त्यौहार के मौके पर ‘सोना’ और ‘चांदी’ के सिक्कों में भारी लिवाली देखी गयी. उन्होंने कहा कि सोने की कीमतें करीब छह साल के उच्चतम स्तर पर हैं.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 99.9 और 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने की कीमत 40-40 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 32,690 रुपये और 32,540 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी. शनिवार को इसमें 20-20 रुपये की तेजी आयी थी. हालांकि, गिन्नी की कीमत 24,900 रुपये प्रति आठ ग्राम पर अपरिवर्तित रही. एमसीएक्स के वायदा कारोबार में दिसंबर डिलीवरी वाले सोने की कीमत 22 रुपये अथवा 0.09 फीसदी घटकर 31,723 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी.

सोने की ही तरह चांदी तैयार की कीमत भी 10 रुपये की तेजी के साथ 39,540 रुपये प्रति किग्रा हो गयी, लेकिन कमजोर वैश्विक संकेतों के अनुरूप चांदी साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 183 रुपये की हानि के साथ 38,637 रुपये प्रति किग्रा रह गयी. वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोमवार को सोना 0.04 फीसदी घटकर 1,232.70 डॉलर प्रति औंस तथा चांदी 0.14 फीसदी गिरकर 14.80 डॉलर प्रति औंस रह गयी. इस बीच, सोने की कीमत पिछले वर्ष के धनतेरस के मुकाबले 1,890 रुपये अथवा छह फीसदी बढ़ गयी, जबकि चांदी 1,470 रुपये अथवा 3.5 फीसदी नीचे रही है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel