23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में पूंजी डालने के कार्यक्रम में बदलाव नहीं करेगा वित्त मंत्रालय

नयी दिल्ली : वित्त मंत्रालय सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में पूंजी डालने के अपने कार्यक्रम में संभवत: कोई बदलाव नहीं करेगा. रिजर्व बैंक के बासेल- तीन नियमों को लागू करने की समय सीमा को आगे बढ़ाने का फैसला किया है. इससे बैंकों की पूंजी जरूरत में कमी आयी है. इसके बावजूद वित्त मंत्रालय सार्वजनिक क्षेत्र […]

नयी दिल्ली : वित्त मंत्रालय सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में पूंजी डालने के अपने कार्यक्रम में संभवत: कोई बदलाव नहीं करेगा. रिजर्व बैंक के बासेल- तीन नियमों को लागू करने की समय सीमा को आगे बढ़ाने का फैसला किया है. इससे बैंकों की पूंजी जरूरत में कमी आयी है.

इसके बावजूद वित्त मंत्रालय सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को पूंजी उपलब्ध कराने की योजना में कटौती नहीं करेगा. सूत्रों ने यह जानकारी दी है. सूत्रों के अनुसार रिजर्व बैंक के फैसले के बाद नयी व्यवस्था के तहत सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को पूंजी मानकों को पूरा करने के लिए अब कम पूंजी की आवश्यकता होगी.

सरकार की तरफ से पूंजी की जरूरत घटकर 15,000 से 20,000 करोड़ रुपये रह जाने का अनुमान है. सूत्रों का कहना है कि बैंकों को बासेल तीन नियमों का अनुपालन अब मार्च 2020 तक करना होगा जबकि पहले यह समय सीमा मार्च 2019 रखी गयी थी.

इस नियम के तहत बैंकों को 2.5 प्रतिशत ‘पूंजी सुरक्षा कोष’ (सीसीबी) की शर्त मार्च 2020 तक पूरी करनी होगी. फिलहाल सीसीबी 1.875 प्रतिशत है. पूंजी डाले जाने से बैंकों की वित्तीय सेहत मजबूत होगी. कुछ बैंकों को जहां जरूरी नियामकीय पूंजी मिलेगी वहीं अन्य को वृद्धि को गति देने के लिए पूंजी मिलेगी.

हालांकि, निदेशक मंडल ने पूंजी पर्याप्तता अनुपात 9 प्रतिशत पर बरकरार रखने का फैसला किया, जो बासेल तीन नियमों के तहत 8 प्रतिशत है. रेटिंग एजेंसी क्रिसिल के अनुसार बासेल-तीन के तहत सीसीबी की अंतिम किस्त के क्रियान्वयन की समयसीमा बढ़ने से चालू वित्त वर्ष में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों पर बोझ 35,000 करोड़ रुपये कम होगा.

सूत्रों के अनुसार सामान्य रूप से बैंक पूंजी का 10 गुना तक कर्ज देते हैं, ऐसे में उनकी कर्ज देने की क्षमता 3.5 लाख करोड़ रुपये बढ़ जाएगी. मंत्रालय बैंकों की जरूरतों का आकलन करने के बाद इस माह के अंत या अगले महीने के पहले पखवाड़े में करीब 54,000 करोड़ रुपये की पूंजी डाले जाने को अंतिम रूप दे सकता है. मंत्रालय ने इस साल की शुरुआत में सार्वजनिक क्षेत्र के पांच बैंकों को 11,336 करोड़ रुपये की पूंजी उपलब्ध करायी थी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel