23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IGST मद में केंद्र और राज्यों के बीच नवंबर में 33,000 करोड़ रुपये का हुआ बंटवारा

नयी दिल्ली : केंद्र और राज्यों के बीच नवंबर महीने में एकीकृत वस्तु एवं सेवा कर (आईजीएसटी) मद में पड़े 33,000 करोड़ रुपये का बंटवारा किया गया. वित्त मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि राज्यों की हिस्सेदारी 16,000 करोड़ रुपये से अधिक रही है. इस राशि के विभाजन से केंद्र तथा राज्य दोनों का […]

नयी दिल्ली : केंद्र और राज्यों के बीच नवंबर महीने में एकीकृत वस्तु एवं सेवा कर (आईजीएसटी) मद में पड़े 33,000 करोड़ रुपये का बंटवारा किया गया. वित्त मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि राज्यों की हिस्सेदारी 16,000 करोड़ रुपये से अधिक रही है. इस राशि के विभाजन से केंद्र तथा राज्य दोनों का वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) राजस्व बढ़ेगा. नवंबर महीने में कुल राजस्व संग्रह का आंकड़ा शनिवार को जारी किया जायेगा. कुल मिलाकर अब तक छह बार आईजीएसटी राशि का बंटवारा किया जा चुका है.

इसे भी पढ़ें : केंद्र की ओर से जीएसटी में राज्‍यों को मिलने वाली हिस्‍सेदारी घटी, देखें क्‍या कहते हैं अप्रैल से सितंबर के आंकड़े

अधिकारी ने कहा कि अक्टूबर महीने में 32,000 करोड़ रुपये, सितंबर में 29,000 करोड़ रुपये, अगस्त में 12,000 करोड़ रुपये, जून में 50,000 करोड़ रुपये तथा फरवरी में 35,000 करोड़ रुपये बांटे गये. आईजीएसटी मद में जब भी ठीक-ठाक राशि एकत्रित हो जाती है, उसे केंद्र तथा राज्यों के बीच बांट दिया जाता है, ताकि राशि केंद्र के पास निष्क्रिय नहीं पड़ी रहे. इस महीने 32,000 करोड़ रुपये बांटे गये.

जीएसटी के तहत वस्तुओं की खपत या सेवा पर लगने वाले कर से प्राप्त राशि को केंद्र एवं राज्यों के बीच 50:50 के अनुपात में बांटा जाता है. इसे केंद्रीय जीएसटी और राज्य जीएसटी के रूप में जाना जाता है. वस्तुओं के अंतरराज्यीय परिवहन और आयात पर आईजीएसटी लगाया जाता है. यह राशि केंद्र सरकार के पास जमा होती है. इन करों के ऊपर नुकसानदायक और विलासिता वाले सामान पर उपकर भी लगाया जाता है. उपकर के रूप में संग्रहित कोष को राज्यों को होने वाले संभावित राजस्व नुकसान की भरपाई के लिए दिया जाता है.

आम तौर पर आईजीएसटी मद में राशि शून्य होनी चाहिए, क्योंकि यह राशि सीजीएसटी और एसजीएसटी के भुगतान में होना चाहिए, लेकिन कुछ इकाइयां इनपुट टैक्स क्रेडिट का दावा करने में नाकाम रहती हैं. ऐसे में राशि आईजीएसटी मद में एकत्रित होती रहती है. वित्त मंत्रालय ने चालू वित्त वर्ष के दौरान मासिक जीएसटी संग्रहण एक लाख करोड़ रुपये होने का लक्ष्य रखा है, लेकिन इस लक्ष्य को फिलहाल हासिल नहीं किया जा सका है. केवल दो महीनों में ही जीएसटी प्राप्ति एक लाख करोड़ के पार पहुंची है.

अप्रैल महीने में जीएसटी संग्रह 1.03 लाख करोड़ रुपये, मई में 94,016 करोड़ रुपये, जून में 95,610 करोड़ रुपये, जुलाई में 96,483 करोड़ रुपये, अगस्त में 93,960 करोड़ रुपये, सितंबर महीने में 94,442 करोड़ रुपये तथा अक्टूबर में एक लाख करोड़ रुपये से कुछ अधिक रहा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel