28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रघुराम राजन ने खोला मोर्चा, कृषि ऋण माफी को चुनावी हिस्सा बनाने पर EC को लिखी चिट्ठी

नयी दिल्ली : रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने मोदी सरकार समेत देश के तमाम राजनीतिक दलों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए किसानों की कर्ज माफी को लेकर चुनाव आयोग को चिट्ठी तक लिख दी है. केंद्रीय बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने शुक्रवार को कहा कि कृषि ऋण माफी जैसे मुद्दों […]

नयी दिल्ली : रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने मोदी सरकार समेत देश के तमाम राजनीतिक दलों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए किसानों की कर्ज माफी को लेकर चुनाव आयोग को चिट्ठी तक लिख दी है. केंद्रीय बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने शुक्रवार को कहा कि कृषि ऋण माफी जैसे मुद्दों को चुनावी वादा नहीं बनाया जाना चाहिए. उन्होंने इस संबंध में चुनाव आयोग को पत्र लिखा है कि ऐसे मुद्दों को चुनाव अभियान से अलग रखा जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि इससे न केवल कृषि क्षेत्र में निवेश रुकता है, बल्कि उन राज्यों के खजानों पर भी दबाव पड़ता है, जो कृषि ऋण माफी को अमल में लाते हैं.

इसे भी पढ़ें : RBI के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने मोदी सरकार को कहा आलसी, बोले-सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों पर सरकारी आदेश आैर निर्देशों का बोझ करे

गौरतलब है कि पिछले पांच साल के दौरान राज्यों में होने वाले चुनावों में किसी न किसी राजनीतिक दल ने कृषि ऋण माफी का वादा किया है. हाल में हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में भी अनाज का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने और कृषि ऋण माफी कई पार्टियों के घोषणापत्र का हिस्सा रहा है. राजन ने कहा कि मैं हमेशा से कहता रहा हूं और यहां तक कि मैंने चुनाव आयुक्त को भी पत्र लिखकर कहा है कि ऐसे मुद्दों को चुनाव अभियान का हिस्सा नहीं होना चाहिए.

उन्होंने कहा कि मेरा कहने का तात्पर्य है कि कृषि क्षेत्र की समस्याओं पर निश्चित रूप से विचार किया जाना चाहिए, लेकिन सवाल यह उठता है कि क्या कृषि ऋण माफ करने से किसानों का भला होने वाला है? क्योंकि किसानों का एक छोटा समूह ही है, जो इस तरह का ऋण पाता है. वह यहां ‘भारत के लिए एक आर्थिक रणनीति’ रिपोर्ट जारी करने के मौके पर बोल रहे थे.

उन्होंने कहा कि कृषि ऋण माफी का अक्सर फायदा उन लोगों को मिलता है, जिनके बेहतर संपर्क होते हैं न कि गरीबों को. दूसरा इससे प्राय: उस राज्य की राजकोषीय स्थिति के लिए कई समस्याएं पैदा होती हैं, जो इसे लागू करते हैं. मेरा मानना है कि दुर्भाग्यवश इससे कृषि क्षेत्र में निवेश भी घटता है. राजन ने कहा कि आरबीआई भी बार-बार कहता रहा है कि ऋण माफी से ऋण संस्कृति भ्रष्ट होती है. वहीं, केंद्र सरकार और राज्य सरकारों के बजट पर भी दबाव पड़ता है.

राजन ने कहा कि मेरा मानना है कि किसानों को भी उनके हक से कम नहीं मिलना चाहिए. हमें एक ऐसा माहौल बनाने की जरूरत है, जहां वह एक सक्रिय कार्यबल बन सके. इसके लिए निश्चित तौर पर अधिक संसाधनों की जरूरत है, लेकिन क्या ऋण माफी सर्वश्रेष्ठ विकल्प है. मेरे हिसाब से इस पर अभी बहुत विचार करना बाकी है. राजन सितंबर, 2016 तक तीन साल के लिए आरबीआई के गवर्नर रहे हैं. इस समय वह शिकागो के बूथ स्कूल ऑफ बिजनेस में अध्यापन कार्य कर रहे हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel