23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

”चीन के मुकाबले भारत को दुनिया आर्थिक ताकत के रूप में देखना चाहती है दुनिया”

दावोस : स्पाइसजेट एयरलाइन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अजय सिंह ने सोमवार को कहा कि वैश्विक आर्थिक चिंताओं और व्यापारिक रिश्तों में तनाव के बीच भारत दुनिया के ‘आकर्षक चमकते स्थलों’ में शुमार है. वह चीन के मुकाबले बड़ी आर्थिक ताकत बनने की सबसे बेहतर स्थिति में है. विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) के सालाना […]

दावोस : स्पाइसजेट एयरलाइन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अजय सिंह ने सोमवार को कहा कि वैश्विक आर्थिक चिंताओं और व्यापारिक रिश्तों में तनाव के बीच भारत दुनिया के ‘आकर्षक चमकते स्थलों’ में शुमार है. वह चीन के मुकाबले बड़ी आर्थिक ताकत बनने की सबसे बेहतर स्थिति में है. विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) के सालाना सम्मेलन में सिंह ने कहा कि भारत इस मामले में बेहतर स्थिति में है कि वहां आर्थिक नीतियों को लेकर एक तरह की आम सहमति है. ऐसे में सरकार किसी की भी हो, वह मजबूत वृद्धि के रास्ते पर बढ़ता रहेगा.

इसे भी पढ़ें : स्पाइसजेट की विमान परिचारिकाओं का आरोप, कपड़े उतारकर ली जा रही तलाशी, एयरलाइन का इनकार

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने शानदार और अभूतपूर्व प्रदर्शन किया है. उन्होंने उम्मीद जतायी कि इस साल होने वाले आम चुनाव के बाद मोदी सरकार सत्ता में वापसी करेगी. वर्ष 2014 में ‘अबकी बार मोदी सरकार’ का लोकप्रिय नारा देने वाले सिंह ने एक साक्षात्कार में कहा कि डब्ल्यूईएफ में वैश्विक नेताओं के लिए उनका स्पष्ट संदेश है कि भारत में वृद्धि और सुधार जारी रहेंगे.

डब्ल्यूईएफ में अमेरिका और चीन सहित विभिन्न आर्थिक शक्तियों के बीच व्यापारिक रिश्तों में तनाव का मुद्दा छाये रहने के बीच सिंह ने कहा कि भारत आज दुनिया के कुछ चमकते सितारों में से एक है. सिंह ने कहा कि कई लोग चाहते हैं कि भारत भविष्य में चीन के समक्ष एक बड़ी आर्थिक ताकत के रूप में खड़ा हो, ताकि ऐसी दुनिया हो जहां आर्थिक ताकत के तौर पर अकेले चीन का दबदबा नहीं हो. यह सब भारत के लिए बेहतर संकेत हैं और हमें इस मौजूदा स्थिति का लाभ उठाना चाहिए.

उन्होंने कहा कि भारत अवसरों की भूमि है और मोदी सरकार ने पिछले चार-पांच साल में वास्तव में शानदार काम किया है. मोदी सरकार ने जीएसटी, कारोबार सुगमता, लोगों को बैंकिंग नेट में लाने, करदाता आधार को दोगुना करने, साफ-सफाई और सड़क नेटवर्क विकसित करने जैसे उल्लेखनीय कार्य किये हैं. सिंह ने कहा कि भारत दुनिया की तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवसथा बना हुआ है. इसमें कई सकारात्मक संकेत बने हुए हैं. कारोबार सुगमता के मामले में यह दुनिया के टॉप 50 देशों में अपना स्थान बनाने जा रहा है.

उन्होंने कहा कि हालांकि, इस दौरान आगे बढ़ते हुए कुछ समस्याएं भी आयी हैं. इसकी कुछ वजह वैश्विक कारण रहे हैं, जैसे कि कच्चे तेल के दाम में अचानक आयी तेजी और मुद्रा में उतार चढ़ाव देखा गया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel