23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केंद्रीय मंत्री पासवान ने राज्यों को दिया निर्देश, गन्ना किसानों के 20,000 करोड़ रुपये के भुगतान को उठायें कदम

नयी दिल्ली : किसानों के बढ़ते गन्ना बकाये को लेकर चिंता जताते हुए केंद्रीय खाद्य मंत्री राम विलास पासवान ने राज्यों से इस दिशा में कड़े कदम उठाने का निर्देश दिया है. पासवान ने राज्यों से यह तय करने को कहा है कि चीनी मिलों द्वारा गन्ना किसानों के 20,000 करोड़ रुपये के बकाये के […]

नयी दिल्ली : किसानों के बढ़ते गन्ना बकाये को लेकर चिंता जताते हुए केंद्रीय खाद्य मंत्री राम विलास पासवान ने राज्यों से इस दिशा में कड़े कदम उठाने का निर्देश दिया है. पासवान ने राज्यों से यह तय करने को कहा है कि चीनी मिलों द्वारा गन्ना किसानों के 20,000 करोड़ रुपये के बकाये के भुगतान के लिए कदम उठाए जायें. इस बारे में पासवान ने महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश सहित सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र भी लिखा है. केंद्र ने पिछले सप्ताह चीनी मिल के गेट पर चीनी का बिक्री मूल्य 29 रुपये से बढ़ाकर 31 रुपये प्रति किलोग्राम कर दिया था.

इसे भी देखें : चीनी मिल पर किसानों का Rs 90 करोड़ बकाया

खाद्य मंत्री ने कहा कि गन्ना किसानों का बकाया बढ़ रहा है. हमने इस मुद्दे को काफी गंभीरता से लिया है. हमने चीनी उत्पादक सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखा है. हमने उनसे कहा है कि केंद्र सरकार हरसंभव कदम उठा रही है, लेकिन आखिरकारा मिलों की ओर से किसानों को भुगतान सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी राज्यों की है. उन्होंने कहा कि किसानों को उनका बकाया मिल सके, इसके लिए राज्य कोई भी कार्रवाई कर सकते हैं.

पासवान ने कहा कि मैं व्यक्तिगत रूप से इस बारे में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से बात कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि मैंने केंद्रीय खाद्य सचिव से राज्यों के गन्ना आयुक्तों के साथ नियमित रूप से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करने को कहा है, ताकि स्थिति पर निगाह रखी जा सके. पिछले सप्ताह पासवान ने सूचित किया था कि इस साल 13 फरवरी तक गन्ना बकाया 20,167 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.

पासवान ने कहा कि बकाया राशि में से एफआरपी (गन्ने का केंद्रीय मूल्य) के आधार पर यह बकाया 18,157 करोड़ रुपये है. गन्ने का सबसे अधिक 7,229 करोड़ रुपये का बकाया उत्तर प्रदेश में है. महाराष्ट्र में यह बकाया 4,792 करोड़ रुपये और कर्नाटक में 3,990 करोड़ रुपये है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel