25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

India के पक्ष में उतरे अमेरिकी सांसद, Trump से की लोकसभा चुनाव तक GSP का दर्जा बरकरार रखने की अपील

वाशिंगटन : राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारत की तरजीही सामान्यीकृत प्रणाली (जीएसपी) का दर्जा समाप्त करने के फैसला लिये जाने के बाद वहां के सांसदों ने इस व्यवस्था को फिलहाल बरकरार रखने की अपील की है. सांसदों ने अपनी अपील में कहा है कि भारत की तरजीही व्यापार व्यवस्था का दर्जा समाप्त करने […]

वाशिंगटन : राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारत की तरजीही सामान्यीकृत प्रणाली (जीएसपी) का दर्जा समाप्त करने के फैसला लिये जाने के बाद वहां के सांसदों ने इस व्यवस्था को फिलहाल बरकरार रखने की अपील की है. सांसदों ने अपनी अपील में कहा है कि भारत की तरजीही व्यापार व्यवस्था का दर्जा समाप्त करने का अभी उपयुक्त समय नहीं है और राष्ट्रपति ट्रंप को इस व्यवस्था समाप्त करने के अपने फैसले को भारत में लोकसभा चुनाव-2019 समाप्त होने तक स्थगित रखना चाहिए. डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार तुलसी गब्बार्ड समेत अमेरिका के कई प्रमुख सांसदों ने बुधवार को राष्ट्रपति ट्रंप से इस तरह की अपील की है.

इसे भी देखें : जीएसपी दर्जा: अमेरिका के फैसले से भारत के निर्यात पर नहीं पड़ेगा ज्यादा फर्क

ट्रंप ने इसी महीने अमेरिकी कांग्रेस (संसद) को भारत सहित कुछ अन्य देशों को दी गयी तरजीही सामान्यीकृत प्रणाली (जीएसपी) कार्यक्रम के तहत लाभार्थी विकासशील देश का दर्जा समाप्त करने के इरादे के बारे में बताया था. इसके तहत कम विकसित अथवा कुछ विकासशील देशों से कुछ उत्पादों के शुल्क मुक्त आयात की व्यवस्था है. इसका मकसद उनकी अर्थव्यवस्था के विकास में मदद करना है.

अमेरिकी जीएसपी कार्यक्रम के तहत वाहनों के कल-पुर्जे और परिधान सामग्री समेत करीब 2,000 उत्पाद अमेरिका में शुल्क मुक्त रूप से आयात किये जा सकते हैं, लेकिन इसके लिए शर्त है कि लाभार्थी विकासशील देश अमेरिकी संसद द्वारा स्थापित पात्रता मानदंडों को पूरा करे. जनवरी में पेश कांग्रेस की शोध सेवा रिपोर्ट के अनुसार, इस कार्यक्रम से भारत को 2017 में सर्वाधिक लाभ हुआ. इसके तहत अमेरिका में कुल 5.7 अरब डॉलर मूल्य का आयात बिना किसी शुल्क के किया गया.

पहले हिंदू सांसद गब्बार्ड ने ‘अमेरिका-भारत भागीदारी पर आयोजित सम्मेलन में कहा कि मुझे उम्मीद है कि हम जीएसपी कार्यक्रम को समाप्त करने में विलंब कर सकते हैं. तरजीही व्यापार कार्यक्रम जीसपी को भारत में हो रहे आम चुनाव तक जारी रखा जाना चाहिए. उसके बाद हम इस संबंध में गैर-राजनीतिक रूप से चर्चा कर पायेंगे कि कैसे हम सामूहिक रूप से आगे बढ़ सकते हैं.

अमेरिका-भारत मैत्री परिषद की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में उन्होंने स्वीकार किया कि व्यापार के क्षेत्र में द्विपक्षीय संबंधों को चुनौतियों को सामना करना पड़ रहा है. रिपब्लिक पार्टी के सांसद जार्ज होल्डिंग ने भी गब्बार्ड से सहमति जताते हुए कहा कि भारत को तीन दशकों से तरजीही व्यापार का दर्जा मिला हुआ है और इसे खत्म करने का यह सही समय नहीं है.

होल्डिंग कांग्रेस के ‘इंडिया कॉकस’ (भारतीय समर्थक) के सह-अध्यक्ष हैं. उन्होंने कहा कि भारत अब अल्पविकसित देश नहीं है. देश को सबसे पहले जीएसपी दिया गया था, तब से काफी बदलाव आये हैं. होल्डिंग ने कहा कि हमें इस पर पुनर्विचार करना चाहिए, लेकिन आम चुनाव से पहले इसकी जरूरत नहीं है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel