22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Scoot Airlines ने शुरू की सिंगापुर से तिरुवनंतपुरम की सीधी दैनिक उड़ान सेवा

मुंबई : सिंगापुर एयरलाइंस की अनुषंगी कंपनी स्कूट एयरलाइंस ने सिंगापुर से तिरुवनंतपुरम के लिए सीधी दैनिक उड़ान सेवा शुरू की है. वहीं, एयरलाइन अगले महीने से लखनऊ से परिचालन बंद करने की तैयारी में है. ग्राहकों की संख्या कम होने के चलते कंपनी ने यह कदम उठाया. एयरलाइन ने बुधवार को जारी विज्ञप्ति में […]

मुंबई : सिंगापुर एयरलाइंस की अनुषंगी कंपनी स्कूट एयरलाइंस ने सिंगापुर से तिरुवनंतपुरम के लिए सीधी दैनिक उड़ान सेवा शुरू की है. वहीं, एयरलाइन अगले महीने से लखनऊ से परिचालन बंद करने की तैयारी में है. ग्राहकों की संख्या कम होने के चलते कंपनी ने यह कदम उठाया. एयरलाइन ने बुधवार को जारी विज्ञप्ति में कहा कि पहली उड़ान मंगलवार को रात करीब आठ बजकर 40 मिनट (स्थानीय समयानुसार) पर रवाना हुई और त्रिवेंद्रम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रात करीब 10 बजे (स्थानीय समय) पहुंची.

इसे भी देखें : अगले साल से सस्ती अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की मिल सकती है सौगात, 12000 रुपये में विदेश जाने का मौका

कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि तिरुवनंतपुरम उन तीन शहरों में पहला शहर है, जहां स्कूट इस साल सेवा शुरू करेगी. दो अन्य शहर कोयंबटूर और विशाखापट्टनम है. इससे पहले समूह की अन्य अनुषंगी कंपनी सिल्कएयर सिंगापुर-तिरुवनंतपुरम मार्ग पर परिचालन करती थी.

स्कूट के मुख्य वाणिज्य अधिकारी विनोद कनन ने कहा कि सिल्कएयर की सेवाओं को स्कूट को देने के पीछे का इरादा सिंगापुर एयरलाइंस समूह के संसाधनों का बेहतर उपयोग सुनिश्चित करना और मांग के हिसाब से क्षमता को पूरा करना है. फिलहाल, स्कूट देश में आठ शहरों से उड़ान भर रही है.

इन शहरों में अमृतसर, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, कोच्चि, लखनऊ, तिरुचिरापल्ली और तिरुवनंतपुरम शामिल हैं. हालांकि, लखनऊ के लिए उड़ान सेवाएं 29 जून के बाद बंद हो जायेंगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel