25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोल ब्‍लॉक पर अदालत के फैसले का असर बाजार पर, आज भी गिरा सेंसेक्‍स

मुंबई : कोयला खान आवंटन रद्द किये जाने के उच्चतम न्यायालय के फैसले पर बंबई शेयर बाजार में तीखी प्रतिक्रिया देखी गयी. बाजार का संवेदी सूचकांक कारोबार के दौरान एक समय 215 अंक टूट गया, लेकिन समाप्ति पर इस नुकसान से उबरकर केवल 31 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ. कोल इंडिया का शेयर […]

मुंबई : कोयला खान आवंटन रद्द किये जाने के उच्चतम न्यायालय के फैसले पर बंबई शेयर बाजार में तीखी प्रतिक्रिया देखी गयी. बाजार का संवेदी सूचकांक कारोबार के दौरान एक समय 215 अंक टूट गया, लेकिन समाप्ति पर इस नुकसान से उबरकर केवल 31 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ. कोल इंडिया का शेयर पांच प्रतिशत से अधिक चढ गया. शेयर कारोबारियों के अनुसार कल वायदा एवं विकल्प सौदों के मासिक निपटान को देखते हुये आखिरी घंटे में सौदों की कवरिंग के चलते खरीदारी का जोर रहा.

कारोबार के दौरान रीयल्टी, पूंजीगत सामान, टिकाउ उपभोक्ता सामान, बैंक और आटो कंपनियों के शेयर गिरावट में रहे जबकि त्वरित उपभोग के उत्पादन बनाने वाली एफएमसीजी कंपनियों फार्मा में सुरक्षित निवेश मानते हुये खरीदारी का जोर रहा. बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक कारोबार के दौरान उंचे में 26,844.70 अंक तक गया लेकिन उच्चतम न्यायालय का फैसला आते ही यह 215 अंक से अधिक गिरकर नीचे में 26,560 अंक तक लुढक गया. बाद में नुकसान से उबरते हुये समाप्ति पर 31 अंक यानी 0.12 प्रतिशत घटकर 26,744.69 अंक पर बंद हुआ.

एनएसई का निफ्टी भी 15.15 अंक यानी 0.19 प्रतिशत गिरकर 8,002.40 अंक पर बंद हुआ. इससे पहले कारोबार के दौरान यह 7,950.05 अंक तक गिर गया था. कंपनियों को झटका देते हुये उच्चतम न्यायालय ने आज वर्ष 1993 के बाद आवंटित 218 में से 214 कोयला खानों का आवंटन रद्द कर दिया. न्यायालय ने उन कंपनियों को जिन्हें कोयला खानें आवंटित की गई थी लेकिन उन्हें विकसित नहीं किया गया, राजस्व नुकसान की भरपाई करने को भी कहा है. जिंदल स्टील एण्ड पॉवर लिमिटेड के शेयर आज 10 प्रतिशत टूट गये. भूषण स्टील, सेल, टाटा स्टील और हिन्डाल्को के शेयर भी घटकर बंद हुये.

चीन के विनिर्माण क्षेत्र के उम्मीद से बेहतर आंकडे आने के बाद एशियाई बाजारों में मिला जुला रख रहा. चीन, हांगकांग, दक्षिण कोरिया और ताइवान के प्रमुख सूचकांक बढकर बंद हुये जबकि जापान और सिंगापुर के सूचकांक गिरावट में रहे. जर्मनी में व्यावसायिक विश्वास सूचकांक लगातार पांचवे महीने घटने से यूरोपीय शेयर बाजारों में गिरावट का रुख रहा. डीएएक्स 0.07 प्रतिशत और एफटीएसई 0.18 प्रतिशत गिरावट में रहे जबकि सीएसी 0.31 प्रतिशत उंचा रहा. बीएसई सेंसेक्स में शामिल शेयरों में स्टेट बैंक 2.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ सबसे अधिक नुकसान में रहा.

टाटा स्टील का शेयर 2.63 प्रतिशत, एल एण्ड टी 2.09 प्रतिशत, भेल 2.06 प्रतिशत, टीसीएस 1.69 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 1.42 प्रतिशत, बजाज आटो 1.29 प्रतिशत, हीरो मोटो कार्प 1.20, एचडीएफसी एक प्रतिशत और टाटा मोटर्स का शेयर 0.94 प्रतिशत घाटे में रहा. इसके विपरीत कोल इंडिया का शेयर मूल्य 5.02 प्रतिशत बढ गया. एचयूएल 2.87 प्रतिशत, सिप्ला 2.62, आईटीसी 1.58, विप्रो 1.56, ओएनजीसी 1.50, इनफोसिस 1.01 प्रतिशत और एनटीपीसी 0.91 प्रतिशत बढत पाने में सफल रहे. क्षेत्रवार सूचकांक में बीएसई रीयल्टी सूचकांक 1.69 प्रतिशत, पूंजीगत सामान 1.69 प्रतिशत, टिकाउ उपभोक्ता सामान सूचकांक 1.27 प्रतिशत, बैंकेक्स 1.08 प्रतिशत और आटो क्षेत्र का सूचकांक 0.51 प्रतिशत घट गया. इसके विपरीत एफएमसीजी सूचकांक 1.75 प्रतिशत और स्वास्थ्य क्षेत्र का सूचकांक 0.55 प्रतिशत बढ गया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel