22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Indigo ने बनाया विश्‍व का सबसे बड़ा आर्डर देने का रिकार्ड, खरीदेगी 250 A-320 नीओ विमान

नयी दिल्ली: सस्ती दर पर विमान सेवा देने वाली इंडिगो ने आधुनिक 250 ए-320 नीओ विमान खरीदने के लिये यूरोपीय एयरबस से 25.5 अरब डालर (1.5 लाख करोड रुपये) का शुरुआती समझौता किया है. यह विश्व में विमानों का अब तक का सबसे बडा आर्डर है. इससे पूर्व, कंपनी ने 2005 में 100 ए-320 विमान […]

नयी दिल्ली: सस्ती दर पर विमान सेवा देने वाली इंडिगो ने आधुनिक 250 ए-320 नीओ विमान खरीदने के लिये यूरोपीय एयरबस से 25.5 अरब डालर (1.5 लाख करोड रुपये) का शुरुआती समझौता किया है.

यह विश्व में विमानों का अब तक का सबसे बडा आर्डर है. इससे पूर्व, कंपनी ने 2005 में 100 ए-320 विमान तथा 2011 में 180 ए320 नियो विमानों के आर्डर दिये थे. वह सौदा करीब 11 अरब डालर का था जो उस समय का सबसे बड़ा आर्डर था.
इंडिगो के सह-संस्थापक राकेश गंगवाल तथा राहुल भाटिया ने 250 ए-320 नियो विमान के आर्डर के लिये एयरबस के मुख्यालय फ्रांस के तोलुस में सहमति पत्र पर दस्तखत किये. भाटिया एयरलाइन की मूल कंपनी इंटर ग्लोब इंटरप्राइजेज के प्रबंध निदेशक भी हैं.
विमानन विनिर्माता कंपनी एयरबस के अनुसार एक ए-320 नीयो विमान की कीमत 10.29 करोड़ डालर है. इंडिगो तथा एयरबस ने एक बयान में कहा कि यह एयरबस के लिये सबसे बड़ा एकल आर्डर है.
इंडिगो के अध्यक्ष आदित्य घोष ने कहा कि यह नया आर्डर भारत तथा विदेशों में सस्ती विमानन सेवा उपलब्ध कराने की इंडिगो की प्रतिबद्धता को व्यक्त करता है. घोष ने कहा, अतिरिक्त विमान से हम किराया कम रखने और बिना किसी बाधा के ज्यादा ग्राहकों को सेवा देने में कामयाब होंगे और इससे ज्यादा रोजगार एवं वृद्धि के अवसर सृजित होंगे.
इंडिगो टीम वृद्धि के नये चरण में प्रवेश को लेकर उत्साहित है. एयरबस के अध्यक्ष तथा मुख्य कार्यपालक अधिकारी एफ ब्रेजियर ने कहा कि कंपनी ने जो विश्वास जताया है, उसके लिये धन्यवाद. उन्होंने कहा कि ए-320 नीये दुनिया में बाजार में दबदबा बनाये रखेगा.
फिलहाल इंडिगो के बेडे में 180 सीट वाले 83 ए-320 विमान है. कंपनी प्रति दिन पांच अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों तथा 30 से अधिक घरेलू गंतव्यों के लिये 500 उडानों का परिचालन करती है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel