भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति ने देश के ऑटोमोबाइल बाजारों में अपनी पकड और भी मजबूत कर ली है. इस साल अक्तूबर के महीने में 10 में से 6 कारें मारुति की ही बिकी हैं. इन कारों में मारुति का नया मिड रेंज सिडान मॉडल सियाज भी शामिल है. जो देश में अक्टूबर के महीने में बेचे गए 10 टॉप कारों में से एक है.
सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैनुफैक्चरर असोसिएसन (सियाम) के अनुसार भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में ऑल्टो पहले स्थान पर है. जबकि दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर डिजायर, वैगन आर और मारुति की स्विफ्ट है.
पिछले साल अक्तूबर के महीने में बिकीं टॉप 10 कारों में मारुति के कुल चार कार शामिल थे. इनमें पहले स्थान पर ऑल्टो ही रही थी. इसके बाद स्विफ्ट, डिजायर और वैगन आर थीं. इस साल अक्तूबर में कंपनी ने अपना नया मिड साइज सिडान सियाज लॉन्च किया था जो इसी महीने कुल 6,345 यूनिट के साथ आठवें स्थान रहा. वहीं मारुति का ही अन्य मॉडल क्लेरियो ने कुल 5,723 यूनिट की बिक्री के साथ नवें स्थान पर अपना दबदबा कायम रखा है.
ह्यूंडई के नये प्रीमियम कॉम्पेक्ट कार इलाइट आई 20 की कुल बिक्री 8,895 यूनिट हुई है .इसके साथ यह देश में अक्तूबर के महीने में बेचा गया पांचवा सबसे पसंदीदा मॉडल बन गया है. जबकि ह्यूंडई के ही अन्य मॉडल ग्रैंड आई10 और इऑन लिस्ट में छठे और सातवें स्थान पर रहे.
हौंडा कार इंडिया का नया मिड साइज सिडान सिटी 5,129 यूनिट की बिक्री के साथ दसवें स्थान पर रहा जिसपर पिछले साथ ह्यूंडई के मॉडल वर्ना ने कब्जा कर रखा था. सियाम के रिपोर्ट के अनुसार अक्तूबर के महीने में ऑल्टो की कुल 21,443 यूनिटों की बिक्री हुई जो पिछले साल इसी महीने में कुल 22,574 यूनिट थी. दूसरे स्थान पर रही डिजायर के इस साल अक्तूबर के महीने में 16,542 यूनिट मॉडल बेचे गए जो पिछले साल 16,222 थे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी