23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सेंसेक्‍स सपाट, निफ्टी 13 अंक चढा

मुंबई: शुरुआती सुस्‍ती के बाद आज 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्‍स सेंसेक्‍स 1.3 अंक गिरकर 28,442.71 अंक पर पहुंच कर बंद हुआ. वहीं एनएससी का 50 शेयरों वाला इंडेक्‍स निफ्टी 13अंक चढकर 8,537.65 के स्‍तर पर पहुंच कर बंद हुआ. आज के कारोबार में जेएसपीएल 8.2 फीसदी, सिप्‍ला 3.1 फीसदी,ओएनजीसी3 फीसदी, बीएचइएल 2.5 फीसदी और […]

मुंबई: शुरुआती सुस्‍ती के बाद आज 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्‍स सेंसेक्‍स 1.3 अंक गिरकर 28,442.71 अंक पर पहुंच कर बंद हुआ. वहीं एनएससी का 50 शेयरों वाला इंडेक्‍स निफ्टी 13अंक चढकर 8,537.65 के स्‍तर पर पहुंच कर बंद हुआ.

आज के कारोबार में जेएसपीएल 8.2 फीसदी, सिप्‍ला 3.1 फीसदी,ओएनजीसी3 फीसदी, बीएचइएल 2.5 फीसदी और एशियन पेंट्स 2.5 फीसदी ,एनटीपीसी 1.9 फीसदी और एचयूएल 1.8 फीसदी पर बंद हुए.

बाजार का दोपहर तक का हाल

वैश्विक बाजार में तेजी के संकेतों के बीच कोषों एवं निवेशकों की ओर से चुनिंदा शेयरों की खरीद बढाये जाने से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 60 अंकों की मजबूत के साथ खुला. हालांकि सेंसेक्‍स का यह बढ़त ज्‍यादा देर तक नहीं रहा और इसमें गिरावट का सिलसिला शुरू हो गया.

बंबई शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक बीएससी-30 में पिछले दो दिनों के कारोबारी सत्रों के दौरान 250 अंकों की गिरावट दर्ज की गयी थी. इसी प्रकार नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी 15.90 अंक अथवा 0.18 फीसदी सुधरकर 8,540.60 अंक पर खुला था. शुरुआत के कारोबार में निफ्टी बाजार विश्लेषकों ने बताया कि वैश्विक बाजार में तेजी के संकेतों के बीच कोषों एवं निवेशकों की ओर से चुनिंदा शेयरों की खरीद बढाये जाने से सूचकांक में तेजी आयी.

लेकिन एफएमसीजी और आईटी शेयरों में आई बिकवाली से बाजार पर दबाव बना है. फिलहाल सेंसेक्‍स लगभग 15 अंकों की गिरावट के साथ 28,429 अंकों पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी के लिए अच्‍छी खबर यह है कि शुरुआती कारोबार में खरीदारों के रूझान के कारण निफ्टी लगभग 20 अंक की तेजी के साथ 8,617 अंकों पर कारोबार करता नजर आ रहा है. इन सब में मिडकैप और स्‍मॉलकैप में जबरदस्‍त उत्‍साह देखने को मिल रहा है.

बाजार में आज इंश्‍योरेंस और इलेक्‍ट्रीक गुड्स के शेयर में अच्‍छी खरीदारी देखने को मिल रही है. इसी से बाजार में सुधार की उम्‍मीद भी जतायी जा रही है. संसद में बीमा क्षेत्र में एफडीआई का प्रस्‍ताव लाया जाना है और इस प्रस्‍ताव को कांग्रेस ने समर्थन देने की बात कही है, जिससे इंश्‍योरेंस के शेयरों में उछाल है. वहीं सरकार की ओर बिजली कटौति के लिए एलईडी लाइट्स पर जोर दिया जा रहा है, जिसके कारण इलेक्‍ट्रीक गुड्स का बाजार भी गरम है.

बाजार में कारोबार के इस दौरान बीएचईएल, जेएसपीएल, एशियन पेंट्स, टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, एनटीपीसी और एसबीआई जैसे दिग्गज शेयरों में 1.9-0.9 फीसदी की मजबूती आयी है. हालांकि आईटीसी, इंफोसिस, डॉ रेड्डीज, सेसा स्टरलाइट और विप्रो जैसे दिग्गज शेयर 1.6-0.8 फीसदी तक गिरे हैं.

मिडकैप शेयरों में सुलभ इंजीनियर, मैक्स इंडिया, केएसके एनर्जी, बजाज इलेक्ट्रिक और एचएमटी सबसे ज्यादा 8.2-4.2 फीसदी तक उछले हैं. स्मॉलकैप शेयरों में कोठारी प्रोडक्ट, टेक्समैको इंफ्रा, नाहर स्पिनिंग, बीजीआर एनर्जी और सूर्या रोशनी सबसे ज्यादा 14.7-9.3 फीसदी तक चढ़े हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel