22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विमानन कंपनियों के लिये राहत पैकेज पर सरकार कर रही है विचार

नयी दिल्ली : स्पाइसजेट की समस्याओं के बीच नागर विमानन मंत्रालय विमानन उद्योग को बुनियादी ढांचे का दर्जा देने के मामले को आगे बढा सकता है ताकि कंपनियों को सस्ती दर वित्त सुविधा मिल सके और उनका नकदी संकट दूर हो सके. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि केवल स्पाइसजेट के लिये नहीं बल्कि पूरे उद्योग […]

नयी दिल्ली : स्पाइसजेट की समस्याओं के बीच नागर विमानन मंत्रालय विमानन उद्योग को बुनियादी ढांचे का दर्जा देने के मामले को आगे बढा सकता है ताकि कंपनियों को सस्ती दर वित्त सुविधा मिल सके और उनका नकदी संकट दूर हो सके. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि केवल स्पाइसजेट के लिये नहीं बल्कि पूरे उद्योग के लिये एक राहत पैकेज तैयार किया जा रहा है.

वित्त तथा नागर विमानन मंत्रालयों के अधिकारियों के बीच अनौपचारिक बातचीत हुई है. सूत्रों ने माना कि स्पाइसजेट के कारण इस प्रकार के पैकेज दिये जाने की तैयारी हो रही है. संकट से गुजर रहे विमानन उद्योग को मदद देने के लिये कई प्रस्तावों पर विचार किया जा रहा है.

इसमें उन्हें निम्न दर पर बाह्य वाणिज्यिक उधारी तक पहुंच की अनुमति तथा निश्चित अवधि के लिये कर छूट शामिल हैं. प्रस्तावों में बैंकों से विमानन कंपनियों के कर्ज पर ब्याज आठ प्रतिशत पर नियत करने तथा तेल कंपनियों के बकाये के भुगतान के लिये नयी समयसीमा का निर्धारण करना भी शामिल है.

सूत्रों ने कहा कि इन प्रस्तावों पर अभी विचार किया जा रहा है और प्रधानमंत्री कार्यालय तथा वित्त एवं कारपोरेट कार्य मंत्रालय से विचार-विमर्श के बाद ही इस बारे में कोई निर्णय किया जाएगा.

स्पाइसजेट के एक मूल प्रवर्तक ने विमानन मंत्री से की मुलाकात

विमानन कंपनी स्पाइसजेट को संकट से बाहर निकालने के प्रयास के तहत कंपनी के मूल प्रवर्तकों में से एक अजय सिंह ने आज नागर विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू से यहां मुलाकात की. देर शाम हुई बैठक के बाद राजू ने कहा, ‘स्पाइसजेट ने मंत्रालय से कहा है कि उन्हें निवेशक मिल सकता है. विमानन कंपनी का कोई सुरक्षा मसला नहीं है लेकिन कंपनी वित्तीय संकट से गुजर रही है.

वे अपनी वित्तीय समस्याओं को दूर करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सिंह ने विमानन कंपनी के बारे में विचारों को साझा किया. हालांकि अबतक कोई ठोस योजना नहीं आयी है. हालांकि मंत्री ने इस बारे में कुछ नहीं कहा कि क्या कोई घरेलू या अंतरराष्ट्रीय निवेशक नकदी संकट से जूझ रही कंपनी में पैसा लगाएगा.

उन्होंने इस बात की पुष्टि की कि एयरलाइन ने हवाईअड्डों तथा तेल विपणन कंपनियों समेत विभिन्न पक्षों के अपने उपर बकाये को लौटाने की समयसीमा फिर से निर्धारण किये जाने की मांग की है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel