28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने की गुजरात में एक लाख करोड़ रुपये निवेश की घोषणा

गांधीनगर : रिलायंस इंडस्टरीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने आगामी एक से डेढ साल में अपने विभिन्न प्रकार के कारोबार में 100,000 करोड़ रुपये के नये निवेश की आज घोषणा की. उन्होंने यह भी कहा कि भारत दुनिया में सबसे तेजी से वृद्धि करने वाली अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है. रिलायंस अपने इस निवेश […]

गांधीनगर : रिलायंस इंडस्टरीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने आगामी एक से डेढ साल में अपने विभिन्न प्रकार के कारोबार में 100,000 करोड़ रुपये के नये निवेश की आज घोषणा की. उन्होंने यह भी कहा कि भारत दुनिया में सबसे तेजी से वृद्धि करने वाली अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है.

रिलायंस अपने इस निवेश से पेट्रोरसायन कारोबार की उत्पादन क्षमता का विस्तार करने के साथ साथ चिर प्रतीक्षित 4जी ब्राडबैंड नेटवर्क सेवा शुरु करेगा और सरकार के ‘मेक इन इडिया’ और ‘डिजिटल इंडिया पहल’ में योगदान करेगा.

देश के दिग्गज उद्योगपति अंबानी ने यहां सातवें ‘वायब्रेंट गुजरात’ शिखर सम्मेलन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मेक इन इंडिया’ तथा ‘डिजिटल इंडिया’ अभियान के जरिये घरेलू विनिर्माण को बढावा देने तिथा रोजगार सृजन का जोरदार आह्वान किया है. दोनों अभियान ने भारत और इसके उद्यमों में एक नया जोश पैदा किया है.

उन्होंने शिखर सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में कहा, हम ‘मेक इन इंडिया’ और ‘डिजिटल इंडिया’ मुहिम में योगदान करते हुए अगले 12 से 18 महीनों में 100,000 करोड़ रुपये से अधिक निवेश करेंगे. समारोह में मोदी के साथ तमाम दिग्गज उद्योगपति तथा दुनिया भर से आए बडे नेता उपस्थित थे. अंबानी ने कहा कि निवेश कार्यक्रम के हिस्से के तहत रिलायंस इंडस्टरीज समृद्धि के लिये छोटी कंपनियों तथा गुजरात उद्यमियों के साथ सहयोग करेगी.

उन्होंने कहा, भारत वैश्विक शक्ति के रुप में उभरने के लिये स्पष्ट दृष्टिकोण के साथ आगे बढ रहा है और यह ऐसे समय हो रहा है दुनिया के अधिकतर देश आर्थिक नरमी से उबरने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. मुकेश अंबानी ने कहा, भारत वास्तव में हमारे प्रधानमंत्री के नेतृत्व में अगले कुछ साल में दुनिया में सबसे तेजी से वृद्धि हासिल करने वाली अर्थव्यवस्था बन सकता है. इस लक्ष्य को हासिल करना संभव है.

रिलायंस इंडस्टरीज चार जगहों पर कुल मिलाकर पालीस्टर क्षमता में 60 प्रतिशत वृद्धि के लिये निवेश कर रही है. इसके अलावा जामनगर में एक नई 15 लाख टन क्षमता की रिफाइनरी से निकलने वाली गैस पर आधारित पेट्रोरसायन क्रैकर तथा प्रसंस्करण इकाई लगायी जाएंगी, पेट्रोलियम कोक (कचरे) से बना कर रिफाइनिंग लाभ बढाने तथा अमेरिका से सस्ती दर पर ईथेन का आयात कर पेट्रोरसायन कारोबार के लिये कच्चे माल की लागत कम करने की परियोजना है.

अंबानी ने कहा कि बह अब तक सभी वायब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलनों में भाग ले चुके हैं. उन्होंने कि मोदी वैश्विक स्तर के नेता है जिस पर भारत को गर्व है. उन्होंने कहा कि गुजरात सहस्त्राब्दी विकास लक्ष्यों (एमडजी) को हासिल करने में अगुवा है. अंबानी ने उद्योगपतियों को अपनी कंपनी का अनुकरण करने का आह्वान करते हुए कहा, रिलायंस गुजरात की सफलता की कहानी का अभिन्न हिस्सा रही है. पिछले तीन से अधिक दशकों में हमने व्यापार दृष्टिकोण को वास्तविकता में बदलने के लिये बार-बार निवेश किया. उन्होंने कहा कि गुजरात ने जो हमें दिया है, हम ब्याज समेत उसे लौटाने को लेकर प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने कहा, हम सभी को सहयोग की भावना के साथ काम करना होगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel