27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आईटीसी मौर्या की मेहमान नवाजी से खुश हुए ओबामा

नयी दिल्ली : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा अपनी दूसरी भारत यात्रा में पत्नी मिशेल ओबामा के साथ राजधानी के आईटीसी मौर्या होटल में अपने स्वागत सत्कार से बहुत संतुष्ट थे. ओबामा ने कहा कि उन्हें होटल में ‘अद्भुत अतिथि-सत्कार’ मिला. ओबामा दंपति मौर्या होटल के ग्रैंड प्रेसिडेंशियल सुइट में दो रात ठहरे थे. इस सुइट […]

नयी दिल्ली : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा अपनी दूसरी भारत यात्रा में पत्नी मिशेल ओबामा के साथ राजधानी के आईटीसी मौर्या होटल में अपने स्वागत सत्कार से बहुत संतुष्ट थे.
ओबामा ने कहा कि उन्हें होटल में ‘अद्भुत अतिथि-सत्कार’ मिला. ओबामा दंपति मौर्या होटल के ग्रैंड प्रेसिडेंशियल सुइट में दो रात ठहरे थे. इस सुइट जिसमें दो शयनकक्ष, एक 12-कुर्सियों का भोजन कक्ष, निजी सॉना और एक स्टडी है.
सूत्रों ने बताया कि ओबामा 25 जनवरी को आने के बाद से हर रोज होटल के जिम में व्यायाम के लिए गए. ओबामा इस बार भारत के गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि थे. भारतीय गणतंत्र दिवस समारोह में पहली बार किसी अमेरिकी राष्ट्रपति ने भाग लिया था.
उल्लेखनीय है 26 जनवरी को राष्ट्रपति की भारत और अमेरिका के शीर्ष मुख्य कार्यकारियों के साथ बैठक के बाद आयोजित रात्रिभोज के दौरान खाना यूरोपीय रेस्तरां वेस्टव्यू में तैयार हुआ था.
सूत्रों ने बताया कि जिन लोगों ने उनके साथ भोजन किया उनमें से कुछ ने उन्हें सीधा-सादा और मिलनसार बताया क्योंकि वह विचारों के आदान-प्रदान में सबसे साथ घुले-मिले दिखे. रात्रिभोज का आयोजन ग्रैंड प्रेसिडेंशिल फ्लोर पर किया गया था.
रात्रिभोज के दौरान मिशेल ने बुखारा के व्यंजनों का मजा लिया और चुनिंदा सदस्यों के साथ अलग भोजन किया. होटल के दम-पुख्त रेस्तरां में रात्रिभोज के दौरान मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी, बिजली एवं कोयला मंत्री पीयूष गोयल, पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण जैसे कुछ केंद्रीय मंत्रियों ने ओबामा के साथ आए अमेरिकी मंत्रियों और अधिकारियों से मुलाकात की.
ओबामा जब होटल पहुंचे उनके अति सुरक्षित कार बीस्ट उनके शेष काफिले के साथ अति महत्वपूर्ण क्षेत्र में पार्क की गई. सूत्रों ने बताया कि आईटीसी मौर्या के चुनिंदा कर्मचारियों के साथ मुलाकात के दौरान राष्ट्रपति ओबामा ने कहा कि होटल में उन्हें ‘अद्भुत अतिथि-सत्कार’ मिला.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel