नयी दिल्ली: जनरल मोटर्स इंडिया ने अपने स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) कैप्टिवा का उन्नत संस्करण पेश कर दिया है. इसकी दिल्ली में शोरुम कीमत 27.36 लाख रुपये है.
जनरल मोटर्स इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अरविंद सक्सेना ने कहा कि नयी ‘एमवाई 15 कैप्टिवा’ को पेश किया जाना कंपनी की बेहद महत्वपूर्ण एसयूवी बाजार में दबदबा कायम करने और अपनी बाजार हिस्सेदारी बढाने की रणनीति का हिस्सा है.
यह माडल मैनुअल और आटोमैटिक दोनों संस्करणों में पेश किया गया है. इसकी कीमत क्रमश: 25,13,528 रुपये और 27,36,192 रुपये है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.