21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रिजर्व बैंक से उसके महत्वपूर्ण अधिकार वापस लेने की मंशा नहीं : अरुण जेटली

नयी दिल्ली : वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज कहा कि सरकार का रिजर्व बैंक के महत्वपूर्ण अधिकारों को वापस लेने की कोई मंशा नहीं है और बांड बाजार के नियमन में केंद्रीय बैंक की भूमिका पर स्पष्टीकरण संसद में वित्त विधेयक पर चर्चा के दौरान दिया जायेगा. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार का पहला […]

नयी दिल्ली : वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज कहा कि सरकार का रिजर्व बैंक के महत्वपूर्ण अधिकारों को वापस लेने की कोई मंशा नहीं है और बांड बाजार के नियमन में केंद्रीय बैंक की भूमिका पर स्पष्टीकरण संसद में वित्त विधेयक पर चर्चा के दौरान दिया जायेगा. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार का पहला पूर्ण बजट पेश करते हुये 28 फरवरी को जेटली ने सरकारी बांड में खरीद फरोख्‍त के नियमन का अधिकार रिजर्व बैंक से लेकर पूंजी बाजार नियामक सेबी को देने का प्रस्ताव किया.

जेटली ने कहा, ‘रिजर्व बैंक समय की कसौटी पर खरा उतरा संस्थान है इसलिये सरकार को उसकी काबलियत पर पूरा भरोसा है इसलिये उसकी किसी अहम शक्ति को उससे वापस लेने का सवाल ही पैदा नहीं होता है.’ बजट में इस संबंध में किये गये प्रस्ताव के बारे में पूछे जाने पर जेटली ने कहा कि नियमन पर रिजर्व बैंक की शक्तियों के बारे में स्पष्टीकरण वित्त विधेयक 2015 पर चर्चा के दौरान दिया जायेगा. विधेयक पर चर्चा 20 अप्रैल से संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण शुरू होने के दौरान होगी.

जेटली ने सीएनबीसी टीवी18 को बताया, ‘जो भी कदम उठाये जायेंगे वह रिजर्व बैंक के साथ सलाह मशविरा करके ही उठाये जायेंगे. रिजर्व बैंक गवर्नर मेरे साथ संपर्क में हैं.’ इससे पहले आज दिन में रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर एस.एस. मुदडा ने कहा कि सरकारी प्रतिभूतियों के जारी करने और नियमन का मौद्रिक नीति पर असर होगा.

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘मेरा मानना है कि रिजर्व बैंक गवर्नर ने इस बारे में बता दिया है और (सरकारी प्रतिभूतियों को जारी करने) के समय तथा सभी संबंधित मुद्दों की जांच परख की आवश्यकता है.’ मौजूदा नियमन प्रणाली में मौद्रिक बाजार पर रिजर्व बैंक का नियंत्रण है जबकि म्युचुअल फंड जो कि मुद्रा बाजार के प्रमुख कारोबारी है उनका नियमन सेबी करता है. वित्त विधेयक में इसमें बदलाव के लिये रिजर्व बैंक अधिनियम की धारा 45यू और 45डब्ल्यू में संशोधन का प्रस्ताव किया गया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel