नयी दिल्ली : किसी एयरलाइंस की सबसे बडी रियायती टिकट योजना के तहत मलेशिया की विमानन कंपनी एयरएशिया ने भारत सहित विभिन्न गंतव्यों के लिए 30 लाख रियायती टिकटों की पेशकश की है.
एयरलाइन ने आज एक बयान में यह जानकारी दी. इस पेशकश के तहत एयरएशिया ने विशाखापट्टनम से क्वालालम्पुर के लिए 3,399 रुपये किराये की पेशकश की है. वहीं कोच्चि-क्वालालंपुर के लिए 3,699 रुपये के किराये की पेशकश की है.
सात दिन की बिग सेल पेशकश के तहत टिकटों की बुकिंग आज शुरु हो गई. इस पेशकश के तहत 1 सितंबर से अगले साल 31 मई के बीच यात्र की जा सकेगी.
इसके तहत सबसे ऊंचा किराया कोलकाता और बेंगलुर से क्वालालंपुर के लिए यात्रा का होगा. इन दोनों मार्गों के लिए टिकट दर 6,999 रुपये होगी. त्रिची और हैदराबाद से यात्रा के लिए टिकट दर 4,699 रुपये होगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.