23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CPSE ETF में निवेश करे EPFO : विनिवेश विभाग

नयी दिल्ली : विनिवेश विभाग ने कर्मचारी भविष्य निधि कोष का कुछ हिस्सा सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों के एक्सचेंज ट्रेडेड फंड में निवेश को लेकर श्रम मंत्रालय के साथ बातचीत शुरू की है. विनिवेश सचिव आराधना जौहरी ने यहां कहा, ‘मैंने श्रम सचिव से बातचीत की है. हम मामले को कर्मचारी भविष्य निधि […]

नयी दिल्ली : विनिवेश विभाग ने कर्मचारी भविष्य निधि कोष का कुछ हिस्सा सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों के एक्सचेंज ट्रेडेड फंड में निवेश को लेकर श्रम मंत्रालय के साथ बातचीत शुरू की है. विनिवेश सचिव आराधना जौहरी ने यहां कहा, ‘मैंने श्रम सचिव से बातचीत की है.

हम मामले को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (इपीएफओ) के साथ उठा रहे हैं. हमने औपचारिक रूप से उन्हें इस बारे में प्रस्ताव लिखा है ताकि वे सीपीएसइ इटीएफ (सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों का एक्सचेंज ट्रेडेड फंड) में निवेश करे. मुझे लगता है कि वे सीपीएसइ इटीएफ में निवेश के लिये सहमत होंगे.’ सीपीएसई इटीफ का गठन 2014 में किया गया.

इसमें सार्वजनिक क्षेत्र की 10 कंपनियों के शेयर हैं और यह निवेशकों को तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम, गेल इंडिया, कोल इंडिया, इंडियन, ऑयल इंडिया, पावर फाइनेंस कारपोरेशन, ग्रामीण विद्युतीकरण निगम, कंटेनर कारपोरेशन, इंजीनियर्स इंडिया तथा भारत इलेक्ट्रानिक्स में हिस्सा बनने का अवसर मुहैया कराता है.

हाल ही में श्रम मंत्रालय ने ईपीएफओ में सालाना बढने वाले कोष का एक प्रतिशत हिस्सा शेयर बाजार तथा उससे संबंधित योजनाओं में निवेश करने तथा धीरे-धीरे इसे बढाकर 5 प्रतिशत करने का प्रस्ताव किया है. इपीएफओ के पास 6.5 लाख करोड रुपये का कोष है और इसमें हर साल औसतन 80,000 करोड रुपये का इजाफा हो रहा है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel