नयी दिल्ली : सरकार ने जीएफएस (सरकारी वित्त सांख्यिकी) आंकडों की रिपोर्टिंग से संबद्ध मुद्दों के समाधान के लिये मुख्य आर्थिक सलाहकार (सीइए) अरविंद सुब्रह्मण्यम की अध्यक्षता में एक समन्वय समिति गठित की है. वित्त मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, ‘फिलहाल जीएफएस आंकडों की रिपोर्टिंग में कई बाधाओं का सामना करना पडता है जिसमें आर्थिक और परिचालन वर्गीकरण के लिये विस्तृत अनुदान मांग से आकडों का संग्रह शामिल है.
और इस प्रक्रिया में अंतिम आंकडा प्राप्त करने में दो साल से अधिक समय लग जाता है.’ बयान के अनुसार इन कमियों को दूर करने जीएफएस पर समन्वय समिति बनाने का निर्णय किया गया है.
समिति में रिजर्व बैंक, लेखा महानियंत्रक, केंद्रीय सांख्यिकी संगठन, नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक तथा आर्थिक मामलों के विभाग के प्रतिनिधि शामिल होंगे. ‘जीएफएस इयर बुक’ अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आइएमएफ) का एक वार्षिक प्रकाशन है जो सदस्य देशों के सार्वजनिक क्षेत्र से आंकडा सग्रह करता है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.