25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुधारों के बीच 34 अंक टूटकर सेंसेक्‍स बंद, निफ्टी 8,224 पर

मुंबई : बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सेंसेक्‍स अंतिम समय में वापसी करते हुए 45.04 अंक घटकर 27,206.06 अंक पर बंद हुआ. इसी प्रकार नेशनल स्‍टॉ‍क एक्‍सचेंजा का निफ्टी 11.25 अंक घटकर 8,224.20 अंक पर बंद हुआ. बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सेंसेक्‍स शुरुआती कारोबार में 175 से ज्‍यादा अंक गिर गया. अभी सेंसेक्‍स 27,076 पर कारोबार […]

मुंबई : बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सेंसेक्‍स अंतिम समय में वापसी करते हुए 45.04 अंक घटकर 27,206.06 अंक पर बंद हुआ. इसी प्रकार नेशनल स्‍टॉ‍क एक्‍सचेंजा का निफ्टी 11.25 अंक घटकर 8,224.20 अंक पर बंद हुआ. बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सेंसेक्‍स शुरुआती कारोबार में 175 से ज्‍यादा अंक गिर गया. अभी सेंसेक्‍स 27,076 पर कारोबार कर रहा है. इसी प्रकार नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में 60 अंक टूट गया. मिडकैप के शेयरों में बिकवाली का दबाव है. स्‍मॉलकैप के शेयर भी 8 अंक के नुकसान के साथ कारोबार कर रहा है.

कल बुधवार को सुधारों की उम्‍मीद से सेंसेक्‍स 373 अंक चढ गया था. बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बुधवार को 373.62 अंक चढकर 27,000 अंक के स्तर के पार 27,251.10 अंक पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 8,200 अंक के स्तर के पार निकल गया. अप्रैल माह में खुदरा मुद्रास्फीति घटकर चार माह के निचले स्तर पर आ गई जबकि औद्योगिक उत्पादन वृद्धि दर सुस्त रही है.

इससे रिजर्व बैंक द्वारा ब्याज दरों में कटौती की संभावना बढी है. इसके अलावा कुछ शेयरों को एमएससीआइ इंडिया सूचकांक में शामिल किये जाने से भी बाजार में तेजी को समर्थन मिला. एमएससीआइ ने घोषणा की है कि भारती इन्फ्राटेल, आयशर मोटर्स, ल्यूपिन व भारत फोर्ज सहित आठ कंपनियों को सूची में शामिल किया जाएगा. अभी इन्फोसिस, एचडीएफसी, टीसीएस, रिलायंस इंडस्टरीज, सनफार्मा और आइटीसी एमएससीआइ का हिस्सा हैं.

अप्रैल माह में खुदरा मुद्रास्फीति घटकर 4.87 प्रतिशत पर आ गई है, जो इसका चार माह का सबसे निचला स्तर है. वहीं औद्योगिक उत्पादन वृद्धि दर मार्च में घटकर पांच माह के निचले स्तर 2.1 प्रतिशत पर आ गई. ऐसे में यह संभावना बनी है कि केंद्रीय बैंक अपनी अगली समीक्षा बैठक में ब्याज दरों में कटौती करेगा. उतार-चढाव भरे कारोबार में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज मजबूती के साथ खुलने के बाद 27,000 अंक के महत्वपूर्ण स्तर पर पहुंच गया. कारोबार के दौरान इसने दिन का उच्चस्तर 27,299.80 अंक भी छुआ था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel