28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बैंकों में जमा करें Gold, ब्‍याज पर टैक्‍स से मिलेगी राहत

नयी दिल्ली : भारतीय परिवारों और विभिन्न संस्थानों के पास करीब 60 लाख करोड रुपये का सोना ‘निष्क्रिय’ पडा है. सरकार ने इस सोने को बाजार में लाने के लिए एक नयी योजना का प्रस्ताव किया है. योजना के तहत बैंकों में सोना जमा कराने पर उस पर मिलने वाला ब्याज करमुक्त होगा. स्वर्ण मौद्रीकरण […]

नयी दिल्ली : भारतीय परिवारों और विभिन्न संस्थानों के पास करीब 60 लाख करोड रुपये का सोना ‘निष्क्रिय’ पडा है. सरकार ने इस सोने को बाजार में लाने के लिए एक नयी योजना का प्रस्ताव किया है. योजना के तहत बैंकों में सोना जमा कराने पर उस पर मिलने वाला ब्याज करमुक्त होगा. स्वर्ण मौद्रीकरण योजना के मसौदे में बैंकों के लिए भी प्रोत्साहन की व्यवस्था की गई है. दिशानिर्देश प्रारुप के मुताबिक कोई व्यक्ति या संस्थान न्यूनतम 30 ग्राम सोना जमा करा सकेगा.

इस पर मिलने वाले ब्याज पर आयकर या पूंजीगत लाभ कर नहीं लगेगा. भारत में लोगों के पास 20,000 टन सोने का भंडार है जिसका न तो व्यापार होता है न ही इसका मौद्रीकरण होता है. मौजूदा बाजार मूल्य पर यह 60 लाख करोड रुपये का बैठता है. इसके अलावा मंदिरों व धार्मिक संस्थानों के पास भी सोने का बडा भंडार है.हालांकि, योजना के मसौदे में उल्लेख नहीं किया गया है कि इसके दायरे में किस प्रकार के संस्थान आएंगे.

भारत विश्व में सोने की सबसे अधिक खपत करने वाला देश है और यहां हर साल 800-1,000 टन सोने का आयात होता है. मसौदे के मुताबिक किसी व्यक्ति या संस्थान के पास यदि अतिरिक्त सोना है तो वह बीआइएस प्रमाणीकृत हॉलमार्किंग केंद्रों से इसका मूल्यांकन कराकर कम से कम एक साल की अवधि के लिए बैंकों में ‘स्वर्ण बचत खाता’ खोल सकता है और ब्याज के तौर पर नकदी या सोना हासिल कर सकते हैं.

वित्त मंत्रालय ने इस स्वर्ण मौद्रीकरण योजना पर संबद्ध पक्षों से दो जून तक टिप्पणियां देने को कहा है. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इस साल बजट में स्वर्ण मौद्रीकरण योजना की घोषणा की थी जिसे शुरुआत में चुनिंदा शहरों में पेश किये जाने का प्रस्ताव है. नयी योजना के तहत जमाकर्ता अपने धातु खाते में ब्याज पा सकेंगे. वहीं ज्वेलर्स अपने धातु खाते में ऋण ले सकेंगे.

इस योजना का लक्ष्य परिवारों और संस्थानों के पास बेकार पडे सोने को इकट्ठा करना है, ताकि रत्न एवं जेवरात क्षेत्र को आगे बढाया जा सके और आने वाले समय में घरेलू मांग पूरी करने के लिए आयात पर निर्भरता कम की जा सके. प्रस्तावित योजना के तहत बैंक ग्राहकों को स्वर्ण बचत खाता खुलने के 30-60 दिन के बाद ब्याज देंगे. दिशानिर्देश के मसौदे में कहा गया ‘ब्याज दर के बारे में फैसला बैंकों पर छोड देने का प्रस्ताव है.

सोना जमा करने वाले को अदा किये जाने वाले मूलधन और ब्याज का हिसाब किताब सोने में ही किया जाएगा.’ मसौदे में कहा गया कि यदि कोई ग्राहक 100 ग्राम सोना जमा करता है और उसे एक प्रतिशत ब्याज मिलता है तो परिपक्वता पर उसके खाते में 101 ग्राम सोना होगा.

परिपक्वता के मामले में दिशानिर्देश में कहा गया है कि ग्राहक इसे नकद राशि में अथवा सोने के रूप में ले सकता है. यह सोना जमा करते समय ही बताना होगा. योजना के तहत जमा अवधि कम से कम एक साल होगी और उसके बाद इसी गुणक में रखी जायेगी. बैंकों को प्रोत्साहन देने के लिये इसमें प्रस्ताव है कि बैंक जमा किये गये सोने को सीआरआर अथवा एसएलआर के बदले रिजर्व बैंक के पास रख सकते हैं.

हालांकि, यह मुद्दा अभी जांच परख में है. दिशानिर्देश के मुताबिक बैंक विदेशी मुद्रा हासिल करने के लिये सोने की बिक्री भी कर सकते हैं. इस प्रकार हासिल विदेशी मुद्रा निर्यातकों और आयातकों को कर्ज दी जा सकती है. बैंक जमा किये गये सोने को सिक्कों में भी ढाल सकते हैं ताकि उसका उपयोग ग्राहकों और आभूषण निर्माताओं को बेचने में किया जा सकता है. सरकार का भारतीय स्वर्ण सिक्का विकसित करने का भी विचार है जिसमें अशोक चक्र बना होगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel