27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खुशखबरी : 29 शहरों के केन्द्रीय कर्मचारियों के HRA और TA में होगी वृद्धि

नयी दिल्ली: केन्द्रीय कर्मचारियों के अच्छे दिन आने वाले है. देश के 29 शहरों और कस्बों में रह रहे केन्द्रीय कर्मचारियों के परिवहन और आवास भत्ते में बढ़ोतरी होने जा रही है. केन्द्र सरकार ने शनिवार को हुए मंत्रीमंडल की बैठक में 29 शहरों की श्रेणी में बदलाव किया है. सरकार ने आवास एवं परिवहन […]

नयी दिल्ली: केन्द्रीय कर्मचारियों के अच्छे दिन आने वाले है. देश के 29 शहरों और कस्बों में रह रहे केन्द्रीय कर्मचारियों के परिवहन और आवास भत्ते में बढ़ोतरी होने जा रही है. केन्द्र सरकार ने शनिवार को हुए मंत्रीमंडल की बैठक में 29 शहरों की श्रेणी में बदलाव किया है.

सरकार ने आवास एवं परिवहन भत्ता देने के लिये 29 शहरों और कस्बों की श्रेणी के उन्नयन को आज मंजूरी दे दी. इससे इन शहरों के केंद्रीय कर्मचारियों को उंचा आवास एवं परिवहन भत्ता मिल सकेगा.
केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला किया गया. सरकार ने यह कदम 2011 की जनगणना के आधार पर उठाया है. शहरों के उन्नयन का यह संशोधित वर्गीकरण एक अप्रैल 2014 से प्रभावी होगा. इससे 2014-15 के लिए सरकारी खजाने पर 128 करोड रपए का बोझ पडेगा. संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने यहां संवाददाताओं से कहा मंत्रिमंडल ने केंद्र सरकार के कर्मचरियों को आवास किराया भत्ता (एचआरए) और परिवहन भत्ता प्रदान करने के लिए 2011 की जनगणना के आधार पर कुछ शहरों-कस्बों के पुनवर्गीकरण-उन्नयन को मंजूरी दी है.
मंत्रिमंडल ने केंद्र सरकार के कर्मचरियों को आवास किराया भत्ता (एचआरए) और परिवहन भत्ता प्रदान करने के लिए 2011 की जनगणना के आधार पर कुछ शहरों-कस्बों के पुनवर्गीकरण-उन्नयन को मंजूरी दी है. आधिकारिक बयान में कहा गया कि जनगणना के आधार पर दो शहरों – पुणे और अहमदाबाद – की श्रेणी वाई से बढाकर एक्स और 21 शहरों की श्रेणी जेड से बढाकर वाई कर दी गई है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel