25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेट कट के बावजूद सूखे की आशंका से सेंसेक्स 661 अंक लुढका, निफ्टी 8,236

मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 661 अंक लुढककर 27,188.38 अंक पर बंद हुआ. आर्थिक पुनरुद्धार पर रिजर्व बैंक के सतर्क रुख तथा मानसून कमजोर रहने के पूर्वानुमान से बाजार में गिरावट रही. हालांकि, रिजर्व बैंक ने नीतिगत दर में 0.25 प्रतिशत कटौती की है लेकिन बाजार पर इसका असर नहीं पडा. तीस […]

मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 661 अंक लुढककर 27,188.38 अंक पर बंद हुआ. आर्थिक पुनरुद्धार पर रिजर्व बैंक के सतर्क रुख तथा मानसून कमजोर रहने के पूर्वानुमान से बाजार में गिरावट रही. हालांकि, रिजर्व बैंक ने नीतिगत दर में 0.25 प्रतिशत कटौती की है लेकिन बाजार पर इसका असर नहीं पडा. तीस शेयरों वाला बंबई शेयर बाजार का सूचकांक सकारात्मक रुख में खुला और एक समय 27,902.53 अंक पर पहुंच गया.

लेकिन रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति के तुरंत बाद यह नीचे आ गया और एक समय 27,146.68 अंक तक गिरने के बाद अंत में 660.61 अंक या 2.37 प्रतिशत घटकर 27,188.38 अंक पर बंद हुआ. छह मई के बाद एक दिन में यह सबसे बडी गिरावट है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 196.95 अंक या 2.34 प्रतिशत गिरकर 8,300 अंक के नीचे 8,236.45 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 8,445.35 से 8,226.05 अंक के बीच रहा.

रिजर्व बैंक ने इस साल तीसरी बार ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत कटौती की लेकिन साथ में यह भी संकेत दिया कि वह निकट भविष्य में और कटौती नहीं कर सकता है, जिससे शेयर बाजार में घबराहट आई. मुद्रास्फीति चिंता का कारण बनी हुई है. इसके अगस्त तक नरम रहने की उम्मीद है और उसके बाद जनवरी 2016 तक बढकर 6 प्रतिशत हो जाएगी. इस बीच, मौसम विभाग ने मानसून सामान्य से भी कमजोर रहने का अनुमान जताया है. इससे देश में सूखे की आशंका बढी है.

ब्याज दर से संबंधित रीयल्टी, बैंक तथा वाहन कंपनियों के शेयरों में सर्वाधिक गिरावट दर्ज की गयी. बोनांजा पोर्टफोलियो के एसोसिएट कोष प्रबंधक हीरेन ढाका ने कहा, ‘रिजर्व बैंक का अनुमान है कि तेल कीमतों में तेजी, सामान्य से कमजोर मानसून और फसल उत्पादन में गिरावट के कारण मुद्रास्फीति बढेगी. कच्चे माल की लागत बढने से कंपनियों के मुनाफे पर असर पड सकता है.’

रेलिगेयर सिक्योरिटीज के अध्यक्ष (खुदरा वितरण) जयंत मांगलिक ने कहा, ‘भारतीय मौसम विभाग ने ताजा रिपोर्ट में इसमें देरी तथा कमजोर रहने का अनुमान जताया है. इससे धारणा पर असर पडा है.’ इसके अलावा डालर के मुकाबले रुपया कारोबार के दौरान 26 पैसे गिरकर 63.96 पर रहा. इससे भी धारणा पर असर पडा. एयरटेल को छोडकर सेंसेक्स में शामिल सभी शेयरों में गिरावट दर्ज की गई.

ब्याज दरों के प्रति संवेदनशील शेयरों में स्टेट बैंक का शेयर सबसे ज्यादा 4.28 प्रतिशत गिर गया. एक्सिस बैंक के शेयर में 4.20 प्रतिशत, आइसीआइसीआइ बैंक का शेयर 3.70 प्रतिशत और एचडीएफसी का शेयर मूलय 3.55 प्रतिशत घट गया. एचडीएफसी बैंक के शेयर मूल्य में 2.65 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. गिरावट पाने वाले अन्य शेयरों में हिन्डाल्को, आइटीसी, हीरो मोटो कार्प, सिप्ला, हिन्दुस्तान यूनिलीवर, बजाज आटो, महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा, विप्रो, टाटा स्टील, सन फार्मा, लार्सन एण्ड टुब्रो और कोल इंडिया शामिल हैं.

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स था 53 अंक ऊपर

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज के शुरआती कारोबार में 53 अंक मजबूत हो गया था. रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा से पहले कोषों एवं निवेशकों की ओर से चुनिंदा शेयरों की खरीद बढाये जाने से सूचकांक में तेजी आई. बंबई शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक बीएसइ-30 में पिछले दो कारोबारी सत्रों के दौरान 342.28 अंकों की बढोतरी दर्ज की गयी थी, जो आज के शुरआती कारोबार में 53.54 अंक अथवा 0.19 फीसदी और मजबूत होकर 27,902.53 अंक पर पहुंच गया.

इसी प्रकार नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी 11.95 अंक अथवा 0.14 फीसदी बढकर 8,445.35 अंक पर पहुंच गया था. बाजार विश्लेषकों ने बताया कि रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा से पहले कोषों एवं निवेशकों की ओर से सूचना प्रौद्योगिकी, उपभोक्ता सामान, स्वास्थ्य, वाहन, धातु और पूंजीगत सामान क्षेत्र के शेयरों की खरीद बढाये जाने से सूचकांक में तेजी आई.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel