22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सात साल में एचएसबीसी बैंक के कर्मचारियों में एक तिहाई की कटौती की योजना, 50 हजार की होगी छंटनी

लंदन : विश्व स्तर पर अग्रणी बैंकों में गिने जाने वाली एचएसबीसी ने अपने खर्चों में कटौती के लिए 50 हजार कर्मचारियों की छंटनी की कार्ययोजना बना ली है. कंपनी ब्राजील व तुर्की में अपना कारोबार बंद करेगी और 50 हजार छटनियां करेगी. सूत्रों के अनुसार, यूरोप के इस सबसे बडे बैंक ने ढाई साल […]

लंदन : विश्व स्तर पर अग्रणी बैंकों में गिने जाने वाली एचएसबीसी ने अपने खर्चों में कटौती के लिए 50 हजार कर्मचारियों की छंटनी की कार्ययोजना बना ली है. कंपनी ब्राजील व तुर्की में अपना कारोबार बंद करेगी और 50 हजार छटनियां करेगी.

सूत्रों के अनुसार, यूरोप के इस सबसे बडे बैंक ने ढाई साल में अपनी लागत में पांच अरब डॉलर की कमी करने का लक्ष्य तय किया हैं. बैंक की योजना अपने एशियाई ऑपरेशन को बढाना है. इसके तहत वह अपना मुख्यालय भी एशिया में कहीं खोलना चाहती है. संभव है कि बैंक का यह कदम एशिया के इमरजिंग मार्केट से जुडा हुआ है. बैंक ने कहा भी है कि वह एशिया में अपना ध्यान केंद्रित करेगी.

बैंक दुनिया भर में आने वाले सालों में चरणबद्ध रूप से अपने 25000 हजार कर्मचारियों की कमी करेगा. उसके इस कदम से बैंकिंग सेक्टर से जुडे सहयोगी रोजगार भी प्रभावित होंगे. इस छटनी के बाद कंपनी में दो लाख से कुछ ज्यादा नौकरीपेशा रह जायेंगे. ध्यान रहे कि पांच साल पहले 2010 तक इस कंपनी में लगभग तीन लाख कर्मचारी थी, जो अगले साल में यानी 2017 तक महज दो तिहाई तक रह जायेंगे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel