22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एलआइसी का प्रदर्शन सुधरा, पर बाजार हिस्सेदारी घटी

मुंबई : वित्त वर्ष 2014-15 में कुछ कमजोर प्रदर्शन के बाद सार्वजनिक क्षेत्र की जीवन बीमा निगम (एलआइसी) का चालू वित्त वर्ष के अप्रैल महीने में प्रदर्शन सुधरा है. माह के दौरान कंपनी के प्रीमियम में पिछले वित्त वर्ष के इसी महीने की तुलना में 21 फीसद की बढोतरी हुई, जबकि एलआइसी इस दौरान 18 […]

मुंबई : वित्त वर्ष 2014-15 में कुछ कमजोर प्रदर्शन के बाद सार्वजनिक क्षेत्र की जीवन बीमा निगम (एलआइसी) का चालू वित्त वर्ष के अप्रैल महीने में प्रदर्शन सुधरा है. माह के दौरान कंपनी के प्रीमियम में पिछले वित्त वर्ष के इसी महीने की तुलना में 21 फीसद की बढोतरी हुई, जबकि एलआइसी इस दौरान 18 प्रतिशत अधिक पालिसियां बेचीं.

जीवन बीमा परिषद के आंकडों के अनुसार एलआइसी ने अप्रैल, 2015 में 3,582 करोड रुपये का प्रीमियम जुटाया. अप्रैल, 2014 में उसका प्रीमियम संग्रहण 2,966 करोड रुपये रहा था. अप्रैल में कंपनी ने 8,43,235 पालिसियां बेचीं. जबकि अप्रैल, 2014 में उसने 7,14,572 पालिसियां बेची थीं.
परिषद के आंकडों के अनुसार हालांकि माह के दौरान एलआइसी की बाजार हिस्सेदारी में और गिरावट आयी और यह 68 प्रतिशत पहले साल के प्रीमियम संग्रहण के हिसाब से रह गयी.
वित्त वर्ष 2014-15 में एलआइसी की बाजार हिस्सेदारी घटकर 70 प्रतिशत पर आ गयी, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 75 प्रतिशत थी. वित्त वर्ष 2014-15 में एलआइसी का प्रीमियम संग्रहण 78,308 करोड रुपये रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष के 90,645 करोड रुपयेसे 14 फीसद कम है. 2014-15 में एलआइसी की पालिसियों की बिक्री का आंकडा 42 प्रतिशत घटकर 2,01,71,063 रह गया. इससे पिछले वित्त वर्ष में कंपनी ने 3,45,11,781 पालिसियां बेची थीं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel