28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मानसून से राहत, सेंसेक्स 146 अंक चढा, लगातार चौथे दिन तेजी

मुंबई : मानसूनी वर्षा के अब तक सामान्य से बेहतर रहने की रपटों और निचले स्तर पर लिवाली से बंबई शेयर बाजार में आज लगातार चौथे दिन तेजी का रुख रहा और हिन्दुस्तान यूनिलीवर और आइटीसी की अगुवाई में सेंसेक्स 146 अंक बढकर 26,832.66 अंक पर बंद हुआ. बंबई शेयर बाजार का 30-शेयरों पर आधारित […]

मुंबई : मानसूनी वर्षा के अब तक सामान्य से बेहतर रहने की रपटों और निचले स्तर पर लिवाली से बंबई शेयर बाजार में आज लगातार चौथे दिन तेजी का रुख रहा और हिन्दुस्तान यूनिलीवर और आइटीसी की अगुवाई में सेंसेक्स 146 अंक बढकर 26,832.66 अंक पर बंद हुआ. बंबई शेयर बाजार का 30-शेयरों पर आधारित सूचकांक आज 26,815.41 अंक पर बढत के साथ खुला और निचले स्तर पर लिवाली बढने से कारोबार के दौरान यह 26,983.48 अंक तक चढ गया.

हालांकि, कारोबार की समाप्ति पर मुनाफावसूली चलने से सूचकांक पिछले दिन के मुकाबले 146.15 अंक यानी 0.55 प्रतिशत उंचा रहकर 26,832.66 अंक पर बंद हुआ. अमेरिका के फेडरल रिजर्व की आज होने वाली बैठक को लेकर कारोबारी सतर्क रहे. बहरहाल, पिछले चार सत्रों के दौरान बंबई शेयर बाजार का सूचकांक कुल मिलाकर 461.68 अंक बढ गया.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसइ) का व्यापक आधार वाला निफ्टी-50 सूचकांक आज कारोबार के दौरान 8,100 अंक से आगे निकलता हुआ एक समय 8,136.85 अंक तक पहुंच गया और अंत में 44.25 अंक यानी 0.55 प्रतिशत बढकर 8,091.55 अंक पर बंद हुआ.

बाजार सूत्रों के अनुसार मानसून की बेहतर प्रगति और अब तक इसके सामान्य से उपर रहने से धारणा उत्साहवर्धक बनी हुई है. इसके अलावा मई में देश का व्यापार घाटा तीन माह के निम्न स्तर पर रहने से भी धारणा बेहतर हुई है. बाजार में पिछले कुछ दिनों से जारी तेजी के बावजूद विदेशी निवेशक अब भी शुद्ध बिकवाल बने हुये हैं. कल उन्होंने 521.65 करोड रपये के शेयरों की शुद्ध रुप से बिकवाली की.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel