मुंबई : देश की सबसे बडी साफ्टवेयर सेवा कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने कहा है कि यूनान और चीन के बाजारों की स्थिति से उसके लिए कोई ‘मुद्दा’ नहीं है. टीसीएस ने पहली तिमाही के नतीजों की घोषणा कल की. कंपनी ने कहा है कि अप्रैल-जून 2015-16 में उसका यूरोपीय कारोबार इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 19 प्रतिशत बढा है.
टीसीएस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एन चंद्रशेखरन ने नतीजों की घोषणा करते हुए कहा, ‘सालाना आधार पर तिमाही के दौरान हमारा यूरोपीय कारोबार 19 प्रतिशत बढा है. मेरा मानना है कि न तो यूनान और न ही चीन हमारे लिए कोई मुद्दा है.’ शंघाई के शेयर बाजार में आई हालिया गिरावट तथा यूनान के यूरो क्षेत्र से बाहर निकलने की आशंका निवेशकों के लिए चिंता का विषय है.
अमेरिका व यूरोप की तुलना में टीसीएस के कारोबार में चीन की हिस्सेदारी काफी कम है. चंद्रशेखरन ने कहा कि उत्तरी अमेरिका जैसे महत्वपूर्ण बाजार काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. इस क्षेत्र से कंपनी की आमदनी 4.3 प्रतिशत बढी है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.