नयी दिल्ली: देश में प्राकृतिक गैस की कीमत में अगले साल 16 प्रतिशत की गिरावट आ सकती है. हालांकि, उसके बाद इसमें सुधार आएगा लेकिन मौजूदा वर्ष के मूल्य स्तर को कम-से-कम 2020 तक पाना मुश्किल है.अमेरिकी परामर्श कंपनी डी गॉयलर एंड मैकनाउटन (डी एंड एम) की रिपोर्ट में यह अनुमान जताया गया है. रिपोर्ट ओएनजीसी तथा रिलायंस इंडस्टरीज के बीच केजी बेसिन में गैस भंडार को लेकर हुये विवाद पर तैयार की गयी है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.